हेयर ग्रोथ के लिए नारियल तेल नहीं बल्कि इस ऑयल को बेस्ट बताते हैं डॉक्टर, आप भी जानिए किस Hair Oil से बढ़ेंगे बाल

Best Hair Oil For Hair Growth: अगर आप भी बालों के झड़ने से या ना बढ़ने से परेशान हैं तो डॉक्टर के बताए तेल को बालों पर लगाकर देख सकते हैं. डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि ये तेल हेयर ग्रोथ में असरदार होते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Hair Growth Oil: बालों को बढ़ाने में अच्छा असर दिखाता है यह एक तेल.

Long Hair Oil: बालों की अनेक समस्याओं के लिए अलग-अलग घरेलू नुस्खों को आजमाकर देखा जाता है. खासकर महिलाएं अगर बाल बढ़ाना चाहती हैं तो कई तरह के तेलों का इस्तेमाल करती हैं. अक्सर घर में ही 2-3 तरह के तेल या अन्य सामग्रियां मिलाकर हेयर ग्रोथ ऑयल (Hair Growth Oil) बनाए जाते हैं. लेकिन, हर तरह का तेल बालों के लिए फायदेमंद ही साबित हो यह जरूरी नहीं है. स्कैल्प पर हर तेल का असर अलग हो सकता है. ऐसे में खुद से तरह-तरह के तेल इस्तेमाल करने के बजाय डॉक्टर के बताए तेल का  इस्तेमाल किया जा सकता है. डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अंकुर सरीन और डॉ. जुश्या सरीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि कौनसा तेल (HAir Oil) लगाने पर बालों की ग्रोथ होती है. इस तेल के इस्तेमाल से आपके बाल भी तेजी से बढ़ सकते हैं. 

मिस्र की रानी भी शरीर पर लगाती थीं यह सफेद चीज, स्किन डॉक्टर ने बताया आप भी कर सकती हैं इस्तेमाल

बाल बढ़ाने के लिए कौनसा तेल है बेस्ट | Which Oil Is Best For Hair Growth 

डॉक्टर्स का कहना है कि बालों को बढ़ाने के लिए बेस्ट तेल है रोजमेरी ऑयल. रोजमेरी (Rosemary) एक हीलिंग हर्ब है जिसका इस्तेमाल खानपान के लिए, साफ-सफाई के लिए और सेहत व सुंदरता बढ़ाने के लिए किया जाता है. हेयर फॉल रोकने के लिए और बाल बढ़ाने के लिए रोजमेरी ऑयल (Rosemary Oil) बालों पर लगाया जा सकता है. रोजमेरी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, एंटी-इंफ्लेमेटपरी गुण होते हैं और यह एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर है. 

Advertisement

रोजमेरी ऑयल लगाने पर यह स्कैल्प की खुजली को कम करता है. रोजमेरी ऑयल को बालों पर अलग-अलग तरह से लगाया जा सकता है. इस तेल से बालों को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. इसे हेयर मास्क में मिलाकर लगाया जा सकता है. रोजमेरी ऑयल के अलावा रोजमेरी के पत्तों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इन पत्तों से रोजमेरी वॉटर भी बना सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement

बाल बढ़ाने के लिए कैसे करें रोजमेरी का इस्तेमाल ( How To Use Rosemary For Hair Growth) 

रोजमेरी ऑयल सीधा बालों पर नहीं लगाते हैं बल्कि इसे किसी और कैरियर ऑयल में मिलाकर फिर बालों पर लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसे बालों पर लगाकर आधा घंटा रखें और फिर धोकर हटा लें. 

Advertisement

रोजमेरी का पानी (Rosemary Water) बनाना भी बेहद आसान होता है. रोजमेरी का पानी बनाने के लिए सूखी रोजमेरी के पत्ते लेकर पानी में डालें और उबाल लें. 15 मिनट तक रोजमेरी को पानी में उबालने के बाद इस पानी को ठंडा करके छान लें. इसके बाद इसे स्प्रे बोतल में डालकर बालों पर छिड़का जा सकता है. इसे एक से डेढ़ घंटा बालों में लगाकर रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं. 

इस बात का रखें खास ध्यान 

रोजमेरी ऑयल या रोजमेरी वॉटर बालों पर लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें. पैच टेस्ट से पता चलेगा कि रोजमेरी से आपको किसी तरह की जलन या खुजली तो नहीं हो रही है. दूसरा, यह ध्यान रखें कि कंसिस्टेंसी से ही रोजमेरी का असर नजर आएगा. एक दिन लगाया और फिर कई-कई दिनों तक सुध ना लेने से काम नहीं चलता. रोजमेरी का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार किया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra 2025: उत्पात, मारपीट, तोड़फोड़ और हंगामा कांवड़ यात्रा का दूसरा पहलू | Top Story
Topics mentioned in this article