बच्चों के सामने कभी न करें ये 4 बातें, आत्मविश्वास कर सकती हैं उनका कमजोर

बच्चों के सामने कभी भी भविष्य की चिंताओं के बारे में बात न करें. न ही उसे भविष्य में उलझाएं. इससे बच्चे के अंदर डर की भावना घर कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बच्चों के सामने कभी भी भविष्य की चिंताओं के बारे में बात न करें.

Parenting tips : माता-पिता को बच्चों की परवरिश में हर छोटी-बड़ी चीज का ध्यान देना जरूरी है. पैरेंट्स को बच्चे से हर चीज पर खुलकर बात करनी चाहिए, ताकि बच्चा कुछ भी आपसे छुपाये नहीं. जितना हो सके रिश्ते में पारदर्शिता रखें. लेकिन इस दौरान कुछ बातें ऐसी भी होती हैं जिन्हें माता-पिता के रूप में बच्चों से नहीं शेयर करनी चाहिए. हम जिन 5 बातों के बारे में बात करने जा रहे हैं, वो सारी चीजें उनके दिमाग पर बुरा असर डाल सकती हैं. तो बिना देर किए आइए जानते हैं...

बालों में मेहंदी अप्लाई करने से पहले जान लीजिए ये 6 जरूरी बातें

माता-पिता कौन सी बातें बच्चों से न करें - What things should parents not say to their children

  1. आपसी झगड़ों को कभी भी बच्चों के सामने न लाएं. इससे बच्चे के दिमाग पर बुरा असर पड़ता है. साथ ही बच्चों के सामने कभी भी अपशब्द बोलना या चीखना चिल्लाना न करें. इससे उनकी मेंटल हेल्थ तो खराब होती है साथ ही बच्चे के अंदर डर की भावना पैदा होने लगती है. उसके अंदर रिश्ते को लेकर विश्वास कमजोर होता है.
  2. इसके अलावा कभी भी बच्चों के सामने अपने रिश्तेदारों की बुराई न करें. बुराई सुनकर बच्चे कंफ्यूज हो जाते हैं. ऐसे में बच्चों के अंदर उस व्यक्ति को लेकर संदेह पैदा होता है. इससे उन्हें बॉन्ड बनाने में परेशानी होती है. साथ ही बुराई करने की आदत आगे चलकर बच्चे में भी आ सकती है. 
  3. वहीं, आपको बच्चों के सामने कभी भी किसी के कद काठी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. साथ ही बच्चे के लुक्स पर भी कभी नकारात्मक कमेंट न करें. इससे बच्चे का आत्मविश्वास कमजोर होने लगता है. उसके अंदर हीन भावना पनपने लगती है. 
  4. बच्चों के सामने कभी भी भविष्य की चिंताओं के बारे में बात न करें. न ही उसे भविष्य में उलझाएं. इससे बच्चे के अंदर डर की भावना घर कर सकती है. आपके ऐसा करने से उसके अंदर असुरक्षा, एंग्जाइटी की भावना जन्म ले सकती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
CM Rekha Gupta: Action में सरकार, PM Modi से मिलने पहुंची CM,Parvesh Verma ने देखा टूटी सड़कों का हाल
Topics mentioned in this article