Parenting Tips: सभी माता-पिता के परवरिश के तरीके अलग-अलग होते हैं. आज के समय में खासतौर से अलग-अलग तरह की पैरेंटिंग अपनाई जाने लगी है ताकि माता पिता यह सुनिश्चित कर सकें कि उनके बच्चे की अच्छी वृद्धि-विकास हो और बच्चा जीवन में सफल बने. लेकिन, कई बार पैरेंट्स ओवर कंट्रोलिंग पैरेंटिंग भी अपना लेते हैं. इसी तरह का एक पैरेंटिंग स्टाइल है हेलीकॉप्टर पैरेंटिंग. हेलीकॉप्टर पैरेंटिंग में पैरेंट्स बच्चों को जरूरत से ज्यादा कंट्रोल करने लगते हैं. यह इस तरह की पैरेंटिंग है जिसमें माता पिता बच्चे के हर एक कदम का ध्यान रखते हैं. इससे बच्चे के कोंफिडेंस पर खासा असर पड़ता है. माता-पिता चाहते हैं कि बच्चे को कभी भी कोई तकलीफ ना हो लेकिन कहीं इस चिंता के चक्कर में आप भी तो हेलीकॉप्टर पैरेंट्स नहीं बन गए हैं, जानिए यहां.
इन भूरे बीजों से 2 मिनट में बन जाता है वेट लॉस वॉटर, इस पानी से पिघलेगी जिद्दी से जिद्दी चर्बी
क्या है हेलीकॉप्टर पैरेंटिंग | What Is Helicopter Parenting
असल में हेलीकॉप्टर पैरेंटिंग में माता-पिता (Parents) की कोशिश रहती है कि उनके बच्चे को कभी किसी तरह की परेशानी ना हो. ऐसे पैरेंट्स अपने बच्चे को लेकर जरूरत से ज्यादा प्रोटेक्टिव होते हैं. बच्चे कब खेलते हैं, कब खाते हैं, उन्हें कब कहां जाना है और क्या करना है हेलीकॉप्टर पैरेंट्स सबकुछ अपने अनुसार करने की कोशिश करते हैं. हेलीकॉप्टर पैरेंटिंग बच्चे के लिए सिर्फ इसलिए नुकसान पहुंचाने वाली नहीं होती कि बच्चे कंट्रोल में नहीं रहना चाहते, बल्कि हेलीकॉप्टर पैरेंटिंग से बच्चों का आत्मविश्वास कम होने लगता है.
घर की 3 चीजों से बनने वाले इस तेल से कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल, हेयर फॉल भी नहीं होगा फिर
हेलीकॉप्टर पैरेंटिंग के कारण बच्चे कठिन स्थितियों का सामना करना नहीं सीख पाते हैं. बच्चे हमेशा ही पैरेंट्स के बताए तरीकों और बने बनाएं शेड्यूल पर चलते हैं जिससे अपनी कोई अलग यादें वे नहीं बना पाते, कुछ नया एक्सप्लोर करने से भी बच्चे डरने लगते हैं. कई बार बच्चे इस पैरेंटिंग के कारण डब्बू बन जाते हैं तो कई बार अपने ही माता-पिता के लिए उनके मन में गुस्सा पनपने लगता है. इस पैरेंटिंग से बच्चे के इमोशनल विकास पर भी असर पड़ता है.
- अगर बच्चा किसी भी मुश्किल काम को आपके बिना ना कर पाएं.
- आपसे अपने दोस्तों को मिलवाने में बच्चे को झिझक महसूस होती है.
- आपका बच्चा (Child) नए लोगों से मिलकर घबरा जाता है.
- बच्चा खुद से कोई इनिशिएटिव नहीं लेना चाहता है.
- आप अपने बच्चे को बिल्कुल भी स्ट्रेस लेते हुए नहीं देख पाते हैं.
- आप अपने बच्चे की मुश्किलों को खुद हल करना चाहते हैं.
- अगर आप नहीं चाहते कि आपका बच्चा आपकी नजर से दूर कहीं ना जाए और कभी ना जाए तो हो सकता है आप हेलीकॉप्टर पैरेंट हैं.