ब्राइट स्किन चाहिए तो खाना शुरू कर दें यह चीज, डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया क्या खाने पर त्वचा को मिलेंगे कौनसे फायदे 

Glowing Skin: अक्सर ही स्किन केयर पर तो लोग खूब ध्यान देते हैं लेकिन खानपान का ख्याल नहीं रखते. ऐसे में डर्मेटोलॉजिस्ट से जानिए ऐसे कौनसे फूड्स हैं जो स्किन की दिक्कतों को दूर करने में असरदार होते हैं. इन फूड्स से स्किन को ढेर सारे फायदे मिलते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Foods For Bright Skin: त्वचा को अंदर से निखार देती हैं खाने की ये चीजें. 

Skin Care: त्वचा को निखारने के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट्स या महंगे ट्रीटमेंट्स ही काफी नहीं हैं बल्कि अच्छा खानपान भी बेहद जरूरी है. खानपान अच्छा हो तो इससे शरीर अंदरूनी रूप से डिटॉक्स होता है, टॉक्सिंस निकल जाते हैं, त्वचा की सेहत अंदर से अच्छी रहने लगती है जिसका असर बाहर से भी नजर आता है. ऐसे में रसोई की उन चीजों को खानपान का हिस्सा बनाना जरूरी हो जो त्वचा को निखारने और त्वचा की अलग-अलग दिक्कतों (Skin Problems) को दूर करने में असरदार साबित होती हैं. डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. ईशा वी मित्तल भी ऐसे ही फूड्स का जिक्र कर रही हैं जो त्वचा को अंदर से निखारने में असरदार होती हैं और बाहर से भी त्वचा की अलग-अलग दिक्कतों को दूर रखती हैं. यहां जानिए किन फूड्स से त्वचा को क्या फायदा मिलता है. 

50 तुलसी के पत्तों को कूटकर तैयार करें आयुर्वेदिक एक्सपर्ट का बताया नुस्खा, चेहरे से दाग-धब्बे, पिग्मेंटेशन और डलनेस होगी दूर 

क्या खाने पर त्वचा को मिलेंगे कौनसे फायदे  

हरी पत्तेदार सब्जियां 

डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि हरी पत्तेदार सब्जियां (Green Leafy Benefits) जैसे पालक और केल खाने पर स्किन अंदर से डिटॉक्सिफाई होती है. हरी पत्तेदार सब्जियां एंटी-ऑक्सीडेंट्स और क्लोरॉफिल से भरपूर होती हैं जिससे स्किन पर एक्ने की वजह बनने वाली इंफ्लेमेशन कम होती है.

बेरीज 

बेरीज (Berries) जैसी ब्लूबेरीज और स्ट्रॉबेरीज विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं. इनसे त्वचा पर नजर आने वाले गहरे धब्बे कम होते हैं और फ्री रेडिकल्स की दिक्कत से छुटकारा मिलता है और स्किन को ब्राइटनिंग गुण भी मिल जाते हैं. 

फैटी फिश 

साल्मन, सार्डिन और मैकेरल जैसी फैटी फिश ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होती हैं जिससे इंफ्लेमेशन कम होती है, रेडनेस कम होती है और ब्रेकआउट्स से भी निजात मिलता है. 

एवोकाडो और सूखे मेवे 

एवोकाडो और सूखे मेवे दोनों ही हेल्दी फैट्स से भरपूर होते हैं. इनमें विटामिन ई होता है जो स्किन को मॉइश्चराइज्ड रखता है और स्किन बैरियर को मजबूती देता है. 

Advertisement
गाजर और शकरकंदी 

गाजर और शकरकंदी बीटा कैरोटीन से भरपूर होते हैं. इनसे क्लोग्ड पोर्स (Clogged Pores)  दिक्कत कम होने में मदद मिलती है. 

आंवला 

आंवला समेत बाकी सिट्रस फ्रूट्स खाने पर कोलाजन बूस्ट होता है, पिग्मेंटेशन हल्की होती है और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम होने में मदद मिलती है. इसे देसी ग्लो बूस्टर भी कहा जाता है. 

Advertisement
शकरकंदी 

शकरकंदी को हेल्दी फूड्स में गिना जाता है. इसे खाने पर स्किन को ब्राइटनिंग गुण मिलते हैं. 

चुकुंदर 

आयरन से भरपूर चुकुंदर सेहत के लिए तो अच्छा है ही, इसके फायदे त्वचा को भी मिलते हैं. चुकुंदर खाने में इवनटोन स्किन होने में मदद मिलती है. बहुत से लोगों के चेहरे पर कहीं-कहीं धब्बे होते हैं और कहीं-कहीं से स्किन क्लियर होती है. ऐसे में चुकुंदर खाने पर स्किन टोन एक जैसी हो सकती है. 

Advertisement
पपीता 

स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए पपीता (Papaya) खाया जा सकता है. 

ग्रीन टी

ग्रीन टी अंदर से स्किन को डिटॉक्स करती है और स्किन के टॉक्सिंस को हटाने में मददगार है. ग्रीन टी पीने पर स्किन पर चमक आ जाती है. 

हल्दी 

हल्दी एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है. ऐसे में हल्दी के सेवन से इंफ्लेमेशन कम होती है. 

Featured Video Of The Day
देश के अगले CJI होंगे जस्टिस Surya Kant? CJI BR Gavai ने की सिफारिश | BREAKING NEWS