Shake For Weight Gain: अपने पतले होने से हैं परेशान, तो अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 प्रोटीन शेक, तेजी से बढ़ेगा वजन

Healthy Weight Gain: बहुत से लोग हैं, जो अपने पतलेपन से परेशान हैं. और वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो एक्सरसाइज के साथ डाइट भी बेहद जरूरी है. अगर वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो हाई-प्रोटीन शेक अपनी डाइट में जरूर शामिल करें. ये प्रोटीन शेक स्वाद और सेहत से बेहद भरपूर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
हाई-कैलोरी प्रोटीन शेक आप सुबह नाश्ते या लंच में लेंगे तो आपका वजन कुछ ही दिन में बढ़ने लगेगा.
नई दिल्ली:

Weight Gain High Calory Drink: जहां काफी लोग अपने मोटापे से परेशान हैं, वहीं बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो अपने पतलेपन से परेशान हैं. और वजन बढ़ाने के लिए जिम में काफी पसीना बहाया दिया है. ऐसे लोगों को वर्कआउट के साथ-साथ हेल्दी, प्रोटीन से भरपूर और हाई कैलोरी वाले फूड डाइट में जरूर शामिल करने की सलाह दी जाती है, जिससे वजन बढ़ाने में मदद मिल सके. अगर आप अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं तो डाइट में ऐसी चीजें शामिल करनी चाहिए, जो स्वाद के साथ-साथ आपका वजन बढ़ाने में भी मदद करें. आपको अपने भोजन में प्रोटीन शेक और स्मूदीज भी शामिल जरूर करनी चाहिए. इससे आपका वजन बढ़ाने में मदद मिलती है. यहां हम आपको वजन बढ़ाने वाले 5 प्रोटीन शेक बता रहे हैं. जिन्हें रोज आप अपनी डाइट में शामिल करेंगे तो आपका वजन तेजी से बढ़ेगा. 

ये हैं वजन बढ़ाने वाले शेक (Shakes For Weight Gain)


 

केला और स्ट्रॉबेरी प्रोटीन शेक

वजन बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा केला खाने की सलाह दी जाती है. आप केला को शेक बना कर पी सकते हैं इसके स्वाद को बढ़ाने ते लिए आप इसमें स्ट्रॉबेरी भी डाल सकते हैं. इस खट्टे मीठे शेक को बनाने के लिए आपको चाहिए, 2 कप दूध, 1 केला, 4-5 स्ट्रॉबेरी और आधा कप फुल क्रीम. अब इन सभी चीजों को ब्लेंड कर लें. आप चाहें तो इसमें थोड़ा शहद भी डाल सकते हैं. 


बादाम बटर और डार्क चॉकलेट शेक

बादाम का बना ये एक हाई प्रोटीन शेक है, जिसमें काफी मात्रा में कैलोरी, प्रोटीन, कार्ब्स, फैट शामिल होते हैं. ये वजन बढ़ाने के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. इस शेक को बनाने के लिए आपको दो कप दूध, एक डार्क चॉकलेट (मेल्टेड), एक चम्मच चॉकलेट प्रोटीन पाउडर और दो चम्मच बादाम बटर की जरूरत पड़ेगी. इन्हें ब्लेंडर में अच्छी तरह पीस लें. हो गया तैयार आपका हाई-कैलोरी प्रोटीन शेक, इसे आप सुबह नाश्ते या लंच में लेंगे तो आपका वजन कुछ ही दिन में बढ़ जाएगा. 

Advertisement

 पीनट बटर और केले का शेक

 पीनट बटर और केले का शेक भी आपका वजन बढ़ाने में मदद करेगा. यह प्रोटीन शेक आप आसानी से घर में बना सकते हैं और इसके लिए आपको एक बड़ा कप प्लेन दही, एक केला, दो चम्मच पीनट बटर,  डेढ़ कप दूध चाहिए. आप इन चीजों मिक्सी में अच्छे से पीस लें. और फिर इसे सुबह ले सकते हैं.  

 चॉकलेट और एवोकाडो प्रोटीन शेक

 एवोकाडो को वजन बढ़ाने वाले फलों का राजा माना जाता है. इसमें काफी मात्रा में फैट होता है और साथ ही सभी जरूरी पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. नियमित रुप से एवोकाडो खाने से आपका वजन तेजी सेबढ़ेगा.  इस शेक को बनाने के लिए आपको डेढ़ कप दूध, एक पका हुआ एवोकाडो, एक चॉकलेट और एक केला चाहिए. सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्सी में पीस लें. अब इसमें बर्फ डालकर इस प्रोटीन शेक का मज़ा लें.

केला, आम और स्ट्रॉबेरी शेक

वजन बढ़ाने के लिए आप केला, आम और स्ट्रॉबेरी से बना शेक भी अपने खाने में शामिल कर सकते हैं. इसे बनाना काफी आसान है. आपको इसके लिए अच्छा गाढ़ा दूध चाहिए. अब मिक्सर में दूध और इनमें केला, आम और स्ट्रॉबेरी मिला लाएं और चीनी डाल दें. इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें. नाश्ते में ऐसे शेक पीने में बहुत स्वादिष्ट तो लगता ही साथ ही यह बहुत हेल्दी है. इसे रोजाना पीने से वजन तेजी से बढ़ेगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: उत्तराखंड के चमोली में बढ़ती ठंड से जम गए झरने
Topics mentioned in this article