Parenting tips : बच्चे के संकोची स्वभाव से हैं परेशान, तो इन टिप्स से बनाएं उसे सोशली एक्टिव

Child care: मां-बाप (parents) जो बच्चे के संकोची और शर्मीले स्वभाव से परेशान हैं, उन्हें अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, बल्कि यहां दिए गए कुछ सॉल्यूशंस (solutions) पर अमल करना है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Parenting: उसकी स्ट्रेंथ जानने की कोशिश करें.

Parenting tips: सभी बच्चे एक जैसे नहीं होते हैं, हर बच्चे का स्वभाव अलग होता है, जैसे- कई बच्चे बहुत जल्दी लोगों से घुल-मिल जाते हैं बातचीत करने लगते हैं, जबकि कुछ ऐसे होते हैं, जो जल्दी किसी से बात नहीं करते हैं. क्योंकि वह संकोची और शर्मीले (introvert child) होते हैं. वह ज्यादा लोगों को देखकर घबराने लगते (panic) हैं, उस जगह से उठकर चले जाते हैं या सिर नीचे करके बैठे रहते हैं. ऐसे में मां-बाप (parents) बच्चे के इस स्वभाव से परेशान होने लगते हैं, उन्हें चिंता होने लगती है भविष्य की. लेकिन अब आपको इस बात को लेकर परेशान होने की बजाय, यहां दिए गए कुछ सॉल्यूशंस (solutions) पर आज से अमल कर देना शुरू कर देना चाहिए. फिर देखिए कैसे आपका लाडला व लाडली सामाजिक (socially active child) रूप से सक्रिय होते हैं. 

इन तरीकों से बच्चे को बनाएं सोशल | Ways to Improve Your Child's Social Skills 

घुलने मिलने को कहें 

जब आपका बच्चा संकोची स्वभाव का हो तो उसे लोगों से मिलने जुलने को लेकर मोटीवेट करें. उसे लोगों से बातचीत करना कितना जरूरी है के बारे में बताएं. उसे समझाएं की जब आपके जान पहचान का कोई व्यक्ति मिले तो उसे ग्रीट जरूर करें.

शेयरिंग की आदत डालो 

मां बाप को बच्चों में शेयरिंग करने की आदत बचपन से डालनी शुरू कर देनी चाहिए. उन्हें बताना चाहिए की कोई भी चीज वो अपने छोटे भाई बहन और दोस्तों से साझा करके खाएं. इससे भी बच्चा थोड़ा लोगों के सामने खुलेगा.

Advertisement

उसके साथ बात करें 

बच्चा आपका जब इंट्रोवर्ट स्वभाव का हो तो उससे बातचीत ज्यादा करें, ताकि वह अपनी बात रखे इससे उसका शब्दकोश भी अच्छा होगा. आप उसे कहानी और मोरल स्टोरीज सुनाएं फिर उस पर उसके विचार जानें. इसके अलावा आप उसे स्कूल में होने वाली एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भाग लेने के लिए भी प्रेरित कर सकती हैं.

Advertisement

दोस्त बनाने के लिए कहें 

इन सबके अलावा आप अपने बच्चे को दोस्त बनाने के लिए मोटिवेट करें. उसे समझाएं की दोस्ती कितनी मूल्यवान है. आप उन्हें सामाजिक रूप से जागरूक होना कितना जरूरी है बताएं. 

Advertisement

उनकी स्ट्रेंथ को जानें 

आप चाहते हैं कि बच्चा कॉन्फीडेंट रहे तो, इसके लिए आप उसकी स्ट्रेंथ (strength) के बारे में जानने की कोशिश करें. आप जानें की उसका इंट्रेस्ट किसमें है और उसे क्या चीजें पसंद हैं, फिर उन स्किल्स पर आप काम करें. आप समय-समय पर उसकी तारीफ करें, ताकि बच्चा कुछ नया करने के लिए प्रेरित हो.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: लौट आई IPL की रौनक, मैच देखने पहुंचे फैंस ने क्या कुछ कहा? | DC vs GT
Topics mentioned in this article