इस छोटी सी बच्ची की देशभक्ति देख आप भी हो जाएंगे हैरान, जिसने सुना ताली बजाने पर हो गया मजबूर 

Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ही ऐसी चीजें मिल जाती हैं जिन्हें देख यकीन करना मुश्किल हो जाता है. छोटी सी पीहू का यह वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Video: बच्ची ने दिखाया देशभक्ति का बेहतरीन नमूना. 

Viral Video: सोशल मीडिया पर आएदिन कई तरह के वीडियो पोस्ट होते हैं, कुछ खूब वायरल होते हैं तो कुछ अजूबे से कम नहीं लगते. अक्सर ही माता-पिता और आस-पड़ोसी बच्चों के वीडियो लेकर फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (Twitter) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर देते हैं जो यूजर्स को बेहद पसंद भी आते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो (Video) ट्विटर पर पोस्ट हुआ है जिसमें एक 3 साल की बच्ची की देशभक्ति देखने लायक है. आपको भी विडियो देखकर यकीन कर पाना मुश्किल होगा. 

Hartalika Teej 2022: इस साल हरतालिका तीज पर शिफॉन की साड़ी को पहन सकती हैं आप, इस तरह करें कैरी और स्टाइल

कहते हैं बच्चे मन के सच्चे होते हैं. जो कुछ सुनते हैं, सीखते हैं वही बोलने लगते हैं. स्कूल में यूं तो छोटी उम्र से ही बच्चों को राष्ट्रगान सिखाना और गवाना शुरू कर दिया जाता है लेकिन कम ही बच्चे होते हैं जो इसमें माहिर हो पाते हैं. कई बार बड़े-बड़े भी जन गण मन (Jana Gana Mana) गाने में गलती कर देते हैं लेकिन यह बच्ची ज़रा सी उम्र में पारंगत हो चुकी है. 

Advertisement

Advertisement

नोएडा की रहने वाली 3 साल की पीहू इस वीडियो (Viral Video) में जन गण मन गाती हुई सुनाई दे रही है. पीहू को पूरा राष्ट्रगान (National Anthem) याद है और देखिए कितनी सरलता से वह जन गण मन सुना रही है. न सिर्फ पीहू की मासूमियत बल्कि उसका छोटी सी उम्र में राष्ट्रगान को अच्छे से याद करके सुना पाना भी दिल जीत लेने वाला है. 

Advertisement

सोसाइटी के कॉरीडोर में खड़ी पीहू को देखते ही लोग उसे सुनने के लिए रुकने लगे और उन्हीं में से एक ने उसकी इस वीडियो को शूट किया है. वीडियो देख आप भी अपने बच्चे को राष्ट्रगान सिखाने के लिए उत्सुक हो ही चुके होंगे, तो फिर रुकिए मत और बच्चों को सिखाना शुरू कर दीजिए राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत. 
 

Advertisement

खानपान की इन 5 चीजों से बढ़ सकता है Uric Acid,  इन फूड्स से हाई यूरिक एसिड वालों को करना चाहिए परहेज

'सनम बेवफा' और 'सौतन' जैसी फिल्मों के निर्देशक सावन कुमार टाक का निधन

Featured Video Of The Day
Breaking News: Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, 2027 UP विधानसभा चुनाव में जारी रहेगा ‘INDIA’ गठबंधन
Topics mentioned in this article