दिल की बीमारी ही नहीं डायबिटीज से भी बचाता है अखरोट, जानें रोज़ाना कितना करें सेवन

अखरोट खाने वाले वयस्क लोगों में इसका सेवन नहीं करने वालों के मुकाबले टाइप 2 के मधुमेह होने का खतरा कम हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अखरोट से कम होता है मधुमेह का खतरा
नई दिल्ली:

हाल ही में हुए एक अध्ययन के मुताबिक अगर आप रोज़ाना 3 चम्मच अखरोट का सेवन करते हैं तो टाइप 2 डायबिटीज़ का खतरा 47 प्रतिशत तक कम हो जाता है. इस रिसर्च में हर रोज़ 28 ग्राम या चार चम्मच अखरोट लेने की सिफारिश की गई है.

हर दूसरी वर्किंग वुमन को है UTI रोग, कर सकता है किडनी खराब

यह अध्ययन कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस ऐंजिलिस के शोधकर्ताओं ने 18 से 85 वर्ष के बीच आयु वर्ग के 34, 121 लोगों के बीच किया. इसमें पाया गया कि यह अध्ययन मधुमेह के खतरे को कम करने में खानपान की भूमिका के और अधिक प्रमाण प्रस्तुत करता है.  

फंगल इंफेक्शन से बचना है तो जरूर फॉलो करें ये 10 बातें

उन्होंने बताया कि खाने में अखरोट को शामिल करने और मधुमेह के खतरे को कम करने के बीच मजबूत संबंध पाया गया है. अन्य शोधों से पता चलता है कि अखरोट दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है.
 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: PM Modi का साफ संदेश, कहा- 'वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा'
Topics mentioned in this article