हाथ-पैर ही नहीं बल्कि चेहरे पर मेहंदी लगाने का ट्रेंड हुआ वायरल, इन डिजाइंस को देखकर आप भी करेंगे तारीफ

Face Mehendi: अलग-अलग तरह के मेकअप और फैशन ट्रेंड्स के बाद अब आ गया है चेहरे पर मेहंदी लगाने का ट्रेंड. यहां देखिए चेहरे पर लगाई जाने वाली मेहंदी के कुछ डिजाइन जो देखने में सचमुच अच्छे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mehendi On Face: यहां देखिए चेहरे पर मेहंदी डिजाइन. 

Unique Mehendi Designs: सोशल मीडिया पर आयदिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. एक जमाना हुआ करता था जब फैशन मैग्जीन या टीवी से ही अलग-अलग ट्रेंड्स के बारे में पता चलता था, लेकिन आजकल ट्रेंड्स वायरल (Viral Trends) करने के लिए सोशल मीडिया ही काफी है. सोशल मीडिया पर मेहंदी के भी अलग-अलग खूबसूरत डिजाइन और लेटेस्ट पैटर्न्स देखने को मिलते हैं. वहीं, शरीर के अलग-अलग हिस्सों में मेहंदी लगाने का ट्रेंड भी एक समय पर चल पड़ा था. इसी बीच अब वायरल हो रहा है फेस मेहंदी (Face Mehendi) का ट्रेंड. सुनकर थोड़ी हैरानी हो सकती है लेकिन यह सच है. देखा जाए तो यह मेहंदी के डिजाइन बुरे भी नहीं हैं बल्कि देखने में अच्छे भी लग रहे हैं. आप भी इनपर डाल लीजिए एक नजर. 

त्वचा का कोलाजन बढ़ाते हैं ये हरे पत्ते, चेहरे पर लगाएंगी तो लंबे समय तक जवां रहेगी स्किन, झुर्रियों का नहीं दिखेगा नामोंनिशान

चेहरे पर लगाए जाने वाला यूनिक मेहंदी डिजाइन । Unique Mehendi Design On Face 

मेहंदी के इन डिजाइंस को मेहंदी आर्टिस्ट सलीहा ख्वाजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस पहले वीडियो को देखिए. इसे इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मेहंदी को लड़की नहीं बल्कि लड़के के चेहरे पर लगाया जा रहा है. जहां लड़के की हल्की बियर्ड है वहीं बेल के डिजाइन को मेहंदी से बनाया गया है. 

Advertisement
Advertisement

अब यूनिक मेहंदी (Unique Mehendi) की बात कर ही रहे हैं तो जरा इस आइडिया को देखिए. यहां कानों पर इयरिंग्स के शेप की मेहंदी लगाई गई है और पूरे कान पर जैसे इयरकफ पहनते हैं मेहंदी से बिल्कुल उसी तरह का डिजाइन बनाया गया है. 

Advertisement
Advertisement

इस अगले डिजाइन में गाल पर फूलों वाला डिजाइन बनाया गया है. इसके बाद चेहरे को बेल के डिजाइन से कवर किया है. यह मेहंदी भी लड़के की हल्की दाढ़ी पर लगाई गई है. 

आखों के किनारों पर लाइनर से अक्सर ही लड़कियां डिजाइन बनाती हैं लेकिन परमानेंट डिजाइन पाने के लिए मेहंदी को आंखों के किनारों पर लगाया जा सकता है. इसमें ड्रॉप्स वाला डिजाइन बनाया गया है. हालांकि, आंखों के बेहद करीब लगाने से परहेज करना जरूरी है.

लड़कियां भी चेहरे पर मेहंदी को सजा सकती हैं. आर्टिस्ट ने अपने खुद के चेहरे पर भी मेहंदी लगाकर दिखाई है. चेहरे के एक साइड पर इस डिजाइन को लगाया गया है. जिस तरह हाथों पर मेहंदी का डिजाइन लगाते हैं बिल्कुल उसी तरह यहां चेहरे पर मेहंदी लगाई गई है.

Featured Video Of The Day
Prayagraj: बच्चे के साथ School में ही हुई हैवानियत, पिता ने लगाई Yogi से गुहार | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article