विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2020

डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च में पैंट साड़ी में नजर आईं विद्या बालन, देखें ये खूबसूरत Pics

ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी से लेकर, अपने पसंदीदा ब्लैक सूट या फिर शानदार शरारा और रंग-बिरेंगे अनारकली सूट तक विद्या बालन हमेशा ही अलग-अलग एथनिक लुक्स में नजर आती रहती हैं. 

डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च में पैंट साड़ी में नजर आईं विद्या बालन, देखें ये खूबसूरत Pics
पैंट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी विद्या.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) अकसर ही स्टाइलिश एथनिक लुक में नजर आती हैं. वह ज्यादातर सूट या फिर साड़ी में ही दिखती हैं. हालांकि, उनकी नई फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने अपने एथनिक स्टाइल को काफी अपग्रेड किया है. ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी से लेकर, अपने पसंदीदा ब्लैक सूट या फिर शानदार शरारे और रंग-बिरेंगे अनारकली सूट तक विद्या हमेशा ही अलग-अलग एथनिक लुक्स में नजर आती रहती हैं. 

यह भी पढ़ें: मैं बॉलीवुड में तीनों खानों की फिल्मों से भी बड़ी ओपनिंग चाहती हूं : विद्या बालन

इसी बीच हाल ही में मुंबई में आयोजित, डब्बू रतनानी के 2020 कैलेंडर लॉन्च में वह कंटेम्पररी लुक में नजर आईं. इस ईवेंट में वैसे तो बहुत से सितारें शामिल हुए थे लेकिन विद्या बालन यहां, खूबसूरत प्रिंटेड पैंट साड़ी (Pant Saree) में नजर आईं. विद्या की इस साड़ी को आरती विजय गुप्ता ने डिजाइन किया है, जिस पर ग्राफिक प्रिंटेड पैटर्न बना हुआ है. इसके साथ उन्होंने क्रॉप्‍ड टी-शर्ट स्टाइल ब्लाउज कैरी किया था. 

0bre3oao

विद्या बालन ने अपने लुक को सिलवर स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया. 

वहीं मुंबई में हुए एक अन्य ईवेंट में विद्या बालन खूबसूरत प्रिंटेड साड़ी में नजर आईं थी. इस ईवेंट में उन्होंने डिजायनर सुबर्ना राय चौधरी की डिजाइनर साड़ी पहनी थी. 

हमें तो विद्या के दोनों ही लुक काफी पसंद आए लेकिन इस बारे में आपका क्या खयाल है? 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Vidya Balan, Daboo Ratnani Calendar, विद्या बालन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com