Vampire facial से चेहरे पर नहीं दिखेगा बढ़ती उम्र का असर, इस ट्रीटमेंट में खर्च होंगे बस इतने रुपये

Vampire facial for wrinkles : यह फेशियल आपके चेहरे से दाग, धब्बे, फाइन लाइन और झाईंयां हटाने का काम करता है. इससे आपकी स्किन हमेशा जवां रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Vampire facial in hindi : बढ़ती उम्र का असर कम करेगा वैंपायर. फेशियल

Anti Ageing Treatment : ये एक ऐसा ट्रीटमेंट जिससे आपकी बढ़ती उम्र का असर आपके चेहरे पर नहीं दिखेगा. यह एक ऐसा एंटी एजिंग उपचार है जो चेहरे से झुर्रियों को हटाने का काम करता है जिससे चेहरे पर कसाव बना रहता है. वैसे तो महिलाएं चेहरे पर ग्लो बनाए रखने और दाग धब्बे से छुटकारा पाने के लिए फेशियल और क्लीनअप पार्लर में करवाती रहती हैं. लेकिन वैम्पायर फेशियल ट्रीटमेंट आम ब्यूटी ट्रीटमेंट से थोड़ा अलग है. यह फेशियल एजिंग प्रोसेस को रिवर्स करने का काम करता है.

हालांकि ये ट्रीटमेंट करवाने से पहले एक बार डर्मेटोलॉजिस्ट से जरूर संपर्क करें, क्योंकि ये उपचार आपकी स्किन टाइप को ध्यान में रखकर किया जाता है. यह वैंपायर फेशियल अन्य ब्यूटी ट्रीटमेंट से अलग है. इसको करने के लिए खून का इस्तेमाल किया जाता है. तो चलिए जानते हैं इस फेशियल को कैसे किया जाता है.
 

कैसे होता है वैंपायर फेशियल

इसमें सुन्न करने वाली क्रीम लगाई जाती है जिस एरिया में फेशियल होना होता है. उसके बाद इंजेक्शन लगाया जाता है. नम्बिंग क्रीम लगाए जाने से दर्द का एहसास नहीं होता है. फिर बांह से या किसी शरीर के किसी और अंग से खून निकाला जाता है. इसके बाद ब्लड को सेंट्रीफ्यूज मशीन में कुछ देर के लिए घुमाया जाता है. इसके बाद न्यूट्रिएंट रिच प्लाज्मा को माइक्रोनीडल के जरिए फेशियल वाली जगह पर इंजेक्ट किया जाता है.

कब कराना चाहिए ये फेशियल 

आपको बता दें कि ये फेशियल दाग धब्बों, झुर्रियों, फाइन लाइंस जैसे एजिंग साइंस से छुटकारा दिलाता है. इसके अलावा यह वैंपायर फेशियल प्रेगनेंसी के बाद चेहरे पर पड़ने वाली झाइयों और झड़ते बालों से भी राहत दिलाता है. एक्सपर्ट की मानें तो ये ट्रीटमेंट बोटॉक्स और फिलर्स की तुलना में ज्यादा अच्छा है. इसको कराने का खर्च फेशियल किट की गुणवत्ता पर निर्भर करता है. वैसे अनुमानतः इस ट्रीटमेंट में  9 से 18 हजार का खर्च आता है.

आपको बता दें कि यह ट्रीटमेंट कराने के 1 या दो घंटे के लिए चेहरे पर हल्की सूजन नजर आ सकती है. लेकिन बाद में यह ठीक हो जाती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Floods: गुजरात से महाराष्ट्र, सैलाब का सितम जारी | Weather Update | Monsoon | Rain
Topics mentioned in this article