उत्तर प्रदेश वाले इन जगहों पर बना सकते हैं हनीमून का प्लान, बजट फ्रेंडली है डेस्टिनेशन

आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जो यूपी वालों के लिए बेस्ट है और उनके लिए बजट फ्रेंडली भी होगा.

Advertisement
Read Time: 2 mins

UP Tourism : अगर आप यूपी (UP travel) के रहने वाले हैं और अपने हनीमून का प्लान कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं, हम यहां पर आपको कुछ ऐसे प्लेसेज (honey destination near UP) के बारे में बताने वाले हैं, जो यूपी वालों के लिए बेस्ट हैं और उनके लिए नजदिकी और बजट फ्रेंडली भी होगा. तो आइए जानते हैं बिना देर किए. ये अचूक उपाय अपना लिए तो घर के आस-पास नहीं भटकेंगे बीमारी वाले मच्छर 

यूपी वाले कहां घूमें - Where should the people of UP travel?

- कम बजट में आप कपल के साथ घूमना चाहते हैं, तो फिर आप मध्यप्रदेश के पंचमढ़ी हिल स्टेशन में घूमने के लिए जा सकते हैं. सतपुड़ा की पहाड़ियों के बीच बसे इस जगह को सतपुड़ा की रानी कहते हैं. आप यहां पर डी फॉल, बी फॉल जैसे कई झरनों पर घूमने जा सकते हैं. यहां जाने-आने का खर्चा 2000 तक होगा लगभग

- वहीं, आप झारखंड भी जा सकते हैं घूमने. यह प्लेस भी आपके हनीमून के लिए बेस्ट है. यह घने जंगलों और महुआ के पेड़ों के लिए फेमस है.दसम फॉल्स (Dasam Falls) और जोल्हा फॉल्स घूमने जा सकते हैं. इसके अलावा आप गिरिडीह हिल स्टेशन पर भी जा सकते हैं. 5000 रूपये में यह ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

अप्रैल में साउथ के इन हिल स्टेशन पर जा सकते हैं घूमने, वादियां और पहाड़ जीत लेंगे आपका दिल

अगर आप पार्टनर के साथ बीच पर कुछ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए पीलीभीत शहर के बाहर में चूका बीच जा सकते हैं. आप बरेली के करीब इस जगह पर अपने कार से जा सकते हैं. यह बीच नेपाल और भारते के बॉर्डर पर स्थित है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Israel के हमले में मारा गया Hezbollah Chief Hassan Nasrallah, हिज्बुल्लाह ने की पुष्टि
Topics mentioned in this article