बढ़ती उम्र में नजर आने लगी हैं झुर्रियां तो इन 5 टिप्स को अपनाना कर दीजिए शुरू, एजिंग का असर दिखने लगेगा कम 

Anti Aging Skin Care: अगर आपके चेहरे पर भी नजर आने लगी हैं झुर्रियां तो जरूरी है कि आप भी अपनाना शुरू कर दें कुछ स्किन केयर टिप्स. झुर्रियों और फाइन लाइंस का असर दिखने लगेगा कम.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Skin Care Tips For Wrinkles: झुर्रियां कम करते हैं कुछ नुस्खे. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इस तरह होंगी झुर्रियां.
  • कुछ टिप्स का ध्यान रखना है जरूरी.
  • फाइन लाइंस भी होंगी कम.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Skin Care: बढ़ती उम्र को रोका नहीं जा सकता लेकिन चेहरे पर नजर आने वाले एंजिंग के निशानों को कम करने की कोशिश तो की ही जा सकती है. हमारा लाइफस्टाइल और स्किन केयर रूटीन भी चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों (Wrinkles) को प्रभावित करता है और यह कहना गलत नहीं होगा कि समय रहते त्वचा का सही तरह से ख्याल रखा जाए तो झुर्रियां और फाइन लाइंस (Fine Lines) हल्के नजर आते हैं और चेहरे से उम्र का पता नहीं चलता. यहां कुछ ऐसे ही स्किन केयर टिप्स दिए जा रहे हैं जो एंटी एजिंग गुणों और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर हैं और त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स का सफाया कर देते हैं. 

पालक और टमाटर का जूस क्यों पीना चाहिए और सेहत पर इसका कैसा असर पड़ता है आप भी जान लीजिए 


झुर्रियों के लिए स्किन केयर टिप्स | Skin Care Tips For Wrinkles 

केले का मास्क 

चेहरे पर नैचुरल ऑयल्स से भरपूर केला बेहद फायदेमंद साबित होता है और स्किन हेल्थ को सकारात्मक तरीके से बूस्ट भी करता है. इस केले के फेस मास्क (Banana Face Mask) को बनाने के लिए आधे केले को चम्मच से मसल लें और इसे चेहरे पर पतली परत में लगाएं. 15 से 20 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद इस मास्क को धो लें. हफ्ते में एक बार इसे लगाया जा सकता है. 

अंडे की सफेदी 

स्किन पर अंडे की सफेदी लगाना असरदार साबित होता है. एक स्टडी के मुताबिक अंडे की सफेदी (Egg White) कोलाजन को बढ़ाने में असरदार होती है जोकि स्किन को मुलायम बनाता है. इस चलते झुर्रियों को दूर करने के लिए अंडे के सफेद भाग को चेहरे पर लगाया जा सकता है. 

ऑलिव ऑयल 

चेहरे पर लगाने नहीं लेकिन खानपान में ऑलिव ऑयल को शामिल किया जा सकता है. यह एंटी-एजिंग फूड है जो कोलाजन लेवल्स को बढ़ाता है. इसके अलावा, ऑलिव ऑयल को खानपान में शामिल करने से त्वचा पर झुर्रियों का असर कम होता देखा जा सकता है. 

लैंवेडर और ओट्स 

इन दो सामग्रियों का एकसाथ नाम कम ही सुनने में आता है. चेहरे को लैवेंडर और ओट्स का फेस मास्क लगाने से फायदा मिलता है. इस फेस पैक (Face Pack) को बनाने के लिए पिसे हुए ओट्स में लैवेंडर के फूलों का सुखाया गया पाउडर मिलाएं. पानी के साथ इस पेस्ट को तैयार करें और चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. 

Advertisement

गुलाब का फेस पैक 

स्किन केयर में गुलाब के फेस पैक को बेहद अच्छा माना जाता है. झुर्रियों और दाग-धब्बों की छुट्टी करने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर लें और उसमें दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धोएं. इसका इस्तेमाल भी हफ्ते में एक बार किया जा सकता है.

पपड़ी जैसी निकलने लगी है सर्दियों में स्किन और ड्राइनेस से हैं परेशान, तो इन 5 घरेलू उपायों को देखें आजमाकर

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat On Stray Dogs: कुत्तों की समस्या पर क्या है धर्म दृष्टि? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article