बाल बढ़ाने के लिए घर पर बनाकर लगाएं ये 4 तेल, Hair Growth तेजी से होने लगेगी और जुल्फें हो जाएंगी घनी 

Homemade Hair Oils: यहां जिन तेलों की बात हो रही है वो हेयर ग्रोथ प्रोमोट करने में असरदार साबित होते हैं. इन्हें घर पर आसानी से बनाकर लगाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Oil For Hair Growth: घर पर बनने वाले ये तेल बालों के लिए हैं बेहतरीन. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • घर पर इस तरह बनाएं तेल.
  • बालों को बढ़ने में मिलती है मदद.
  • घने बनते हैं बाल.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Hair Care: जब हेयर केयर की बात आती है ऐसे कई तेल हैं जो बालों के लिए अच्छे साबित होते हैं. लेकिन आमतौर पर इन तेलों से हेयर ग्रोथ (Hair Growth) उस तरह से नहीं होती जैसी होनी चाहिए. बाजार से महंगे और मिलावटी हेयर ऑयल खरीदने के बजाय आप घर पर ही कुछ तेल बनाकर बालों में लगा सकते हैं. घर पर बनाए तेलों में ना कोई एडेड फ्रेग्रेंस होती है और ना ही कलर. इस चलते ये तेल बालों के लिए ज्यादा बेहतर साबित होते हैं. जानिए किस तरह इन्हें घर पर बनाकर लगाएं. 

सैलून जैसे मुलायम बाल चाहिए तो घर पर कर लीजिए कैराटिन ट्रीटमेंट, रसोई की चीजें ही आएंगी आपके काम 


बाल बढ़ाने के लिए घर पर बने तेल | Homemade Oils For Hair Growth 

करी पत्ता तेल 


इस तेल को बनाने के लिए एक कटोरी में नारियल का तेल लें और उसे गर्म कर लें. अब इसमें ताजा या फिर सूखे करी पत्ते (Curry Leaves)  डालकर पका लें. इस तेल को ठंडा करके शीशी में भर लें और बालों की मालिश करने के लिए इस्तेमाल करें. हेयर ग्रोथ के साथ-साथ बालों को लंबे समय तक काला बनाए रखता है यह तेल. 

प्याज का तेल 

बालों के लिए प्याज बेहतरीन साबित होता है. बिना किसी केमिकल के घर पर ही प्याज का तेल (Onion Oil) तैयार करने के लिए कटोरी में नारियल के तेल को गर्म करें और इसमें प्याज को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर डालें. प्याज पक जाने के बाद इस तेल को छानकर शीशी में रख लें. 

आंवले का तेल 


इस तेल को बनाने के लिए भी बेस ऑयल के लिए आपको नारियल के तेल का इस्तेमाल करना होगा. किसी बड़ी कटोरी में नारियल के शुद्ध तेल को गर्म करें. इसमें आपको ताजा आंवले का नहीं बल्कि सूखे हुए आंवले का इस्तेमाल करना होगा. सूखे आवलें को दरदरा पीसकर इस तेल में डालें. यह तेल तुरंत इस्तेमाल नहीं करना है बल्कि इसे 12 से 15 दिन धूप में रखना होगा. तैयार हो जाएगा आपका हेयर ग्रोथ ऑयल. 

कलौंजी का तेल 

काले रंग की कलौंजी बालों के लिए अच्छी साबित होती है. इसमें जिंक, आयरन और पौटेशियम की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है जो बालों को भरपूर पोषण देकर बढ़ने में मदद करती है. इस तेल को बनाने के लिए नारियल के तेल के अलावा ऑलिव ऑयल (Olive Oil) का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. एक बर्तन में तेल को पकाने के बाद उसमें एक चम्मच कलौंजी डाल दें. इसे छानकर शीशी में भरें और इस्तेमाल करें. 

Shehnaaz Gill के ये 5 मेकअप लुक्स क्रिसमस पार्टी के लिए हैं परफेक्ट, आप भी करें रिक्रिएट 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: वोट की चोरी कौन कर रहा है? SIR पर जारी है संग्राम | Bihar Elections | Bihar News
Topics mentioned in this article