किचन सिंक से अलग-अलग तरह के निकलने लगे हैं कीड़े तो आज ही अपना लें ये 4 उपाय, Insects नहीं आएंगे नजर 

Kitchen Insects Remedies: रसोई के सिंक में घूमने वाले कीड़े देर रात बर्तनों और खाने की चीजों पर भी मंडराते नजर आने लगते हैं. इनसे छुटकारा पाने में कुछ तरीके आपके बेहद काम आएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Cockroaches in kitchen sink: इस तरह भागेंगे किचन सिंक के कीड़े. 

Kitchen Cleaning Hacks: किचन का सिंक सीधे तौर पर घर के बाहर की नाली से जुड़ा हुआ होता है. अगर नाली से ना भी जुड़ा हो तो भी सिकं के पाइप में तरह-तरह की गंदगी जमने लगती है जो कीड़ों (Insects) का घर बन जाती है. कभी सिंक से बाहर निकलते कॉकरोच (Cockroach) से सामना हो जाता है को कभी रेंगने और उड़ने वाले कीड़े नजर आने लगते हैं. ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि इन कीड़ों से समय रहते छुटकारा पा लिया जाए. किचन से कीड़े हटाने हैं तो ज्यादातक केमिकल वाले कीटनाशकों के इस्तेमाल से पहले भी सौ बार सोचना पड़ता है कि छिड़कें या ना छिड़कें क्योंकि आसपास खाना बनाने वाली चीजें रखी होती हैं जिनपर ये कीटनाशक चिपक सकते हैं. ऐसे में यहां कुछ ऐसे प्राकृतिक तरीके बताए जा रहे हैं जो किचन सिंक के कीड़ों का पूरी तरह खात्मा कर देंगे और आपको दोबारा इन कीड़ों का मुंह नहीं देखना पड़ेगा. 

बालों का झड़ना रोकने के लिए आप खुद बना सकती हैं घर पर तेल, बाजार से नहीं खरीदने पड़ेंगे हेयर फॉल वाले Oil


किचन सिंक के कीड़े हटाने के तरीके | Ways To Remove Kitchen Sink Insects

नीम आएगी काम 


नीम के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं बल्कि छोटे-मोटे कीड़ों को भगाने में भी असरदार साबित होते हैं. किचन सिंक के कीड़ों (Kitchen Sink Insects) के लिए आप नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले पानी में थोड़ा डिटर्जेंट पाउडर मिला लीजिए. इसके बाद इसमें कुछ बूंदे नीम के तेल की डालिए. अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर किचन सिंक के अंदर और आसपास छिड़किए. अगर आपको इन कीड़ों का ठिकाना पता है तो उनपर भी यह मिश्रण डालिए. कीड़ों का सफाया हो जाएगा. 

Advertisement

कॉफी से भागेंगे कीड़े 


किचन के सिंक से अगर मच्छर या चूहे आदि निकलते दिखते हैं तो उन्हें भगाने के लिए आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं. कॉफी को लेकर पीस लीजिए. जितनी फ्रेश कॉफी होगी उतना ही अच्छा है. अब सिंक के पास कॉफी ग्राउंड्स को डालिए. कॉफी का अरोमा इन पेस्ट्स और रोडेंट्स (Rodents) को भगाने का काम करता है. 

Advertisement

एपल साइडर विनेगर 


सेब के सिरके या कहें एपल साइडर विनेगर को सफाई में अक्सर इस्तेमाल किया जाता है लेकिन यह कीड़ों का सफाया भी बखूबी करता है. हालांकि, इसे इस्तेमाल करने का तरीका थोड़ा सा अलग है. अगर सिंक से उड़ने वाले कीड़े निकलते हैं तो एक बोतल में एपल साइडर विनेगर लेकर भरिए और उसे प्लास्टिक रैप या पन्नी से ढक दीजिए. इसके बाद कीड़ों के आकार के छेद इस प्लास्टिक पर बनाइए. उड़ने वाले कीड़े एपल साइडर विनेगर की महक से आकर्षित होकर इस गिलास में आकर गिरने लगेंगे. इसके अलावा गर्म पानी में एपल साइडर विनेगर मिलाकर सिंक के अंदर डाला जा सकता है. यह भी कीड़ों को भगाने के लिए अच्छा है. 

Advertisement

कॉकरोच के लिए बेकिंग सोडा 


सबसे ज्यादा अगर किचन सिंक से कोई कीड़े निकलते हैं तो वे हैं कॉकरोच. सिंक से निकलने वाले कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले बेकिंग सोडा (Baking Soda) लीजिए और उसमें प्याज काटकर डाल दीजिए. इसके बाद दोनों को अच्छी तरह मिलाकर सिंक के पास और कॉकरोच के सभी ठिकानों पर डाल दीजिए. आपको कॉकरोच फिर नजर नहीं आएंगे. 

Advertisement

तुलसी के बीजों को खाने पर शरीर को मिल सकते हैं ये 5 फायदे, जानिए Sabja Seeds को डाइट में कैसे करें शामिल 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

शाहिद कपूर बांद्रा में डबिंग स्टूडियो के बाहर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया गया
Topics mentioned in this article