तुलसी के पत्तों का फेस पैक है बेहद खास, इन 3 तरीकों से लगाने पर स्किन की कई दिक्कतें कर देता है छूमंतर 

Tulsi Face Pack: तुलसी फेस पैक स्किन को क्लेंज करने से लेकर चमकदार बनाने तक अच्छा असर दिखाता है. जान लीजिए इसे बनानकर लगाने का तरीका. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Face Pack For Glowing Skin: चेहरे को चमकदार बनाता है यह फेस पैक. 

Skin Care: तुलसी एक ऐसा पौधा है जिसे प्रकृति का दिया तोहफा भी कहा जाए तो दोराय नहीं होगी. घर की बाल्कनी या आंगन में लोग अक्सर ही तुलसी का पौधा लगाते हैं. इस पौधे में जल चढ़ाकर पूजा की जाती है, सर्दी-खांसी में काढ़े या चाय बनाने में इस्तेमाल किया जाता है और स्किन केयर में भी इन पत्तों को शामिल कर सकते हैं. इसके फेस पैक (Face Pack) की बात करें तो यूजिनोल होने के चलते तुलसी के पत्ते (Tulsi Leaves) स्किन को खराब करने वाले माइक्रोब्स को दूर करते हैं. निखरी और बेदाग त्वचा पाने के लिए खासतौर से तुलसी फेस पैक लगाया जा सकता है. जानिए अलग-अलग तरीकों से तुलसी से फेस पैक बनाने के तरीके. 

निखरी त्वचा के लिए तुलसी फेस पैक | Tulsi Face Pack For Glowing Skin 

दही के साथ फेस पैक 


तुलसी के साथ दही मिलाकर बनाए जाने वाले यह फेस पैक बेजान त्वचा (Dull Skin) में जान भर देता है. इस फेस पैक की खासियत है यह स्किन को क्लेंज करने में सबसे अच्छा असर दिखाता है और एक्सफोलिएट भी करता है. धूप, धूल आ मिट्टी की चपेट में आने के बाद इस फेस पैक को लगा सकते हैं. इसके लिए ताजा तुलसी के पत्तों को धूप में 4 से 5 दिन सुखाकर पीस लें. अब फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी लेकर उसमें 2 से 3 चम्मच तुलसी का पाउडर और एक चम्मच भरकर दही मिला लें. इस गाढ़ें पेस्ट को हल्का पतला करना हो तो थोड़ा और दही मिलाएं. अब इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. आपकी त्वचा निखर जाएगी. 

नीम और तुलसी का फेस पैक 


चेहरे पर एक्ने और पिंपल्स नजर आने लगें तो स्किन जरूरत से ज्यादा ऑयली (Oily Skin) भी दिखती है और दाग-धब्बों से भरी हुई भी. ऐसे में त्वचा का निखार कहीं खोया हुआ सा लगता है. स्किन पर बैक्टीरियल ग्रोथ को रोकने के लिए और पिंपल्स दूर करने के लिए लगाएं तुलसी और नीम का फेस पैक. इसे बनाने के लिए मुट्टीभर तुलसी के और मुट्टीभर नीम के पत्ते लें. साथ ही लौंग के 2 टुकड़ों की जरूरत भी होगी. नीम और तुलसी के ताजा पत्तों को पीसकर उसमें लौंग डालकर एकबार फिर पीसें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और तकरीबन आधा घंटा रखने के बाद धो लें. आपकी स्किन क्लियर नजर आएगी. 

Advertisement

संतरे का छिलका भी आएगा काम 


स्किन से झाइयां दूर कर निखार लाने के लिए संतरे के छिलकों के साथ बना तुलसी का फेस परफेक्ट है. इसमें आपको शहद और दूध भी मिलाना होगा. सबसे पहले एक कर तुलसी के पत्तों का पाउडर लेकर उसमें एक चम्मच संतरें के छिलकों को सुखाकर बनाया गया पाउडर मिलाएं. अब इसमें 2 चम्मच दूध और आधा चम्मच शहद (Honey) डालकर पानी के साथ पेस्ट तैयार करें. इसे आपको चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखना है और फिर धो लेना है. 
 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Jammu Kashmir से पढ़ने वाली युवा पत्रकार ने बताए वहां के हालात | Security
Topics mentioned in this article