रसोई की इस एक चीज से दूर होगी चेहरे और शरीर की टैनिंग, जमा हुआ मैल भी हो जाएगा साफ 

Tanning Home Remedies: त्वचा की टैनिंग दूर करने के लिए अलग-अलग जगह भटकने की नहीं पड़ेगी जरूरत. यहां बताया जा रहा है रसोई की एक ऐसी सामग्री के बारे में जिससे टैनिंग की हो जाती है छुट्टी. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Sun Tan Home Remedies: इस तरह दूर हो जाएगी टैनिंग की दिक्कत. 

Skin Care: गर्मियों का मौसम हो या फिर सर्दियों में घंटों बैठकर धूप सेंकना हो, चेहरे और शरीर पर टैनिंग (Tanning) हो ही जाती है. धूप से धूल, मिट्टी और पसीने की परत त्वचा पर जम जाती है तो मैल और दाग-धब्बों जैसी दिखाई देने लगती है. इस टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आमतौर पर घरेलू नुस्खे बेहद काम आते हैं. यहां रसोई की ऐसी ही एक चीज का जिक्र किया जा रहा है जो टैनिंग कम करने में असरदार है. यह चीज कुछ और नहीं बल्कि बेसन है. बेसन (Besan) दाग-धब्बे हल्के करने में बेहद काम आता है. इसे सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो कुछ ही दिनों में टैनिंग का नामोंनिशान तक हट सकता है. 

Summer Skin Care: खीरे से बनाएं ये 5 फेस पैक्स, गर्मियों में निखरी और खिली-खिली दिखने लगेगी त्वचा 

टैनिंग दूर करने के लिए बेसन | Besan To Remove Tanning 

बेसन और नींबू 

टैनिंग दूर करने के लिए बेसन का पहला नुस्खा है नींबू के साथ इसका पेस्ट. इस पेस्ट को बनाने के लिए एक कटोरी में तकरीबन 4 चम्मच भरकर बेसन लें. इसमें एक नींबू का रस, गुलाबजल 2 से 3 चम्मच भरकर दही मिलाएं और पेस्ट बना लें. साथ ही, आधा 2 चुटकीभर हल्दी मिला लें. इसे टैन हुई स्किन पर लगाएं और आधा घंटे लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करने पर असर दिखने लगेगा. 

बेसन और दूध 

इस मिश्रण को बॉडी पैक (Body Pack) की तरह या फिर फेस पैक (Face Pack) की तरह भी लगाया जा सकता है. टैनिंग दूर करने में इसका कमाल का असर देखने को मिलता है. इस पैक को बनाने के लिए 4 चम्मच बेसन, एक चम्मच कच्चा दूध और एक चम्मच नींबू का रस मिला लें. इसे मिक्स करके पेस्ट बनाएं और टैन हुई त्वचा पर लगाएं. 20 से 25 मिनट लगाए रखने के बाद हल्के हाथ से मलते हुए धो लें. टैनिंग हल्की होने में असर दिखने लगेगा. 

Advertisement
बेसन और ओट्स 


टैनिंग दूर करने का एक और तरीका है कि स्किन को स्क्रब किया जाए. इसके लिए ओट्स को पीसकर बेसन में मिलाएं और इसमें जरूरत के अनुसार दही डालकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को त्वचा पर मलें और कुछ देर लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में एक बार इस स्क्रब से चेहरा या बॉडी स्क्रब की जा सकती है. 

Advertisement

आम से भी ज्यादा फायदेमंद हैं आम के पत्ते, डायबिटीज और हाई कॉलेस्ट्रोल में भी हैं Mango Leaves 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
विदेश यात्रा करने वालों के डेटा पर रहेगी Customs की नज़र..संदिग्ध पैटर्न पर Active होंगी Agencies
Topics mentioned in this article