वेडिंग पार्टी में इन ट्रेंडिंग Silk Sari को करें कैरी, सबकी निगाहें होंगी बस आप पर

kanjivaram silk sari : साड़ी पहनने का मजा तब और दोगुना हो जाता है जब कांजीवरम सिल्क कैरी करती हैं. इसकी खासियत यह है कि ये आपको एक रॉयल लुक देती है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Silk Sari को किसी भी मौके पर पहन लीजिए वो बहुत स्टाइलिश लगती हैं.

Silk Sari for wedding : साड़ी एक ऐसा भारतीय पहनावा है जो कभी भी चलन से बाहर नहीं हो सकता है. इसे आप किसी भी मौके पर पहन लीजिए सबकी निगाहें बस आप पर ही होती हैं. साड़ी पहनने का मजा तब और दोगुना हो जाता है जब आप कांजीवरम सिल्क साडियों (kanjivaram silk sari) को कैरी करती हैं. इसकी खासियत ही कुछ और होती है. यह आपको एक रॉयल लुक देती है. ऐसे में आप इसको पहनने से पीछे क्यों हटें. तो चलिए जानते हैं कुछ ट्रेंडिंग सिल्क साड़ियां  जिसे पहनकर आप खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं.

ट्रेंडिंग सिल्क साड़ी | Trending silk sari

- इस फोटो में लाल और पीच रंग की साड़ी आपको जरूर पसंद आएगी. अगर आप मैरिड हैं तो ये साड़ी आपके लिए परफेक्ट है. इसका पूरा लुक ट्रेडिशनल है.

Advertisement

- क्रीम कलर की यह साड़ी भी आपके वेडिंग पार्टी के लिए परफेक्ट है. लाल ब्लाउज के साथ क्रीम कलर की यह साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी. इसके साथ गले में हैवी जूलरी आपके पूरे लुक को कंप्लीट करेगी.

Advertisement

- पीच कलर की यह सिल्क साड़ी भी आपको वेडिंग फंक्शन में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना देगी. इसका फ्लोरल ब्लाउज पूरी साड़ी की जान है. ये मैरिड और अनमैरिड दोनों के लिए परफेक्ट साड़ी लुक है.

Advertisement

- पीले रंग की कलमकारी वाली यह सिल्क साड़ी भी आपके लिए बेस्ट है वेडिंग फंक्शन के लिए. इसको आप सिंगल पल्ले के साथ पहन सकती हैं. आप बेहद खूबसूरत लगेंगी. 

Featured Video Of The Day
Pakistan सेना प्रमुख के 'कश्मीर गले की नस' वाले बयान पर भारत का करारा जवाब | | Balochistan News
Topics mentioned in this article