कीड़ा लगने से बच्चों के दांत होने लगे हैं खराब तो आजमाकर देख लीजिए यह तरकीब, कैविटी हो जाएगी ठीक 

Tooth Cavity: अक्सर ही बच्चों के दांतों में सड़न यानी कैविटी की दिक्कत हो जाती है. ऐसे में कुछ आसान से उपाय इस परेशानी को दूर करने में दिखाते हैं असर. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Tooth Cavity Home Remedies: बच्चों के दांतों की सड़न इस तरह होगी दूर. 

Dental Cavity: बच्चों के दांतों में सड़न लगने का एक बड़ा कारण बच्चों का हर समय कुछ ना कुछ मीठा खाते रहना होता है. बच्चे मीठी टॉफी, चॉक्लेट्स, कैंडी, बबलगम और ना जाने क्या-क्या खाते हैं जिससे उनके दांत छोटी उम्र में ही सड़ने लगते हैं. दांतों की सड़न को ही आम भाषा में कीड़ा लगना (Cavities) कहते हैं. असल में दांतों में कीड़ा नहीं लगता बल्कि सड़न या कैविटी होती है जो काली जमी हुई दिखने लगती है. अगर आपके बच्चे के दांत भी सड़ने लगे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखकर इस दिक्कत को दूर करने की कोशिश की जा सकती है. 

अंडरवेट हैं और बढ़ाना चाहते हैं वजन तो इन 4 चीजों को खाना कर दीजिए शुरू, शरीर होने लगेगा सुडौल और तंदरुस्त 

दांतों की सड़न दूर करने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Get Rid Of Tooth Cavity 

नमक का पानी 

दांतों की सड़न दूर करने के लिए नमक के पानी (Salt Water) से कुल्ला या गरारा किया जा सकता है. इसके लिए एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच भरकर नमक मिला लें. अब बच्चे को कहें कि वो थोड़ा-थोड़ा पानी मुंह में डाले और कुल्ला करके थूक दे. इससे दांतों की सड़न कम होने में असर दिखता है. सुबह शाम नमक के पानी से कुल्ला करना फायदेमंद साबित होता है. 

Advertisement

केमिकल वाली डाई के बजाय मेहंदी में मिलाकर लगा लीजिए यह चीज, सफेद बाल काले होकर दिखने लगेंगे घने और खूबसूरत 

Advertisement
लहसुन का पेस्ट 

एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर लहसुन (Garlic) दांतों की सड़न कम करने में असरदार हो सकता है. इसके लिए एक लहसुन लेकर कूट लें और उसे सड़न वाले दांत पर लगाएं. कुछ देर इस पेस्ट को इसी तरह लगाए रखने के बाद मुंह में पानी भरकर कुल्ला कर लें. 

Advertisement
लौंग का तेल 

दांतों में सड़न के कारण दर्द भी हो रहा है तो लहसुन का तेल रूई में डालकर सड़न वाले दांत पर रखा जा सकता है. इसके अलावा लौंग को पीसकर पाउडर बनाएं और फिर रूई में करके दांतों पर रखें. आराम महसूस होगा. 

Advertisement
डॉक्टर से परामर्श 

दांतों का दर्द जरूरत से ज्यादा बढ़ने लगे और सड़न कम होने का नाम ना ले तो डेंटिस्ट को दिखाना जरूरी है. डेंटिस्ट दांतों को सड़ने से रोकेंगे जिससे तकलीफ नहीं बढ़ेगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे Gautam Adani ने कहा- मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे
Topics mentioned in this article