होली के रंग छूटने का नहीं ले रहे नाम तो अपना लीजिए ये टिप्स, नीला-पीला नहीं दिखेगा चेहरा 

Removing Holi Colors: होली खेलने में जितना मजा आता है उतनी ही शामत होली के जिद्दी रंगों को चेहरे से छुड़ाने में आती है. यहां जानिए इन रंगों को हटाने के कुछ आसान तरीके.  

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
How To Remove Holi Colors: इस तरह चेहरे से हटेंगे होली के रंग.  

Holi Tips: होली का त्योहार तो खत्म हो गया लेकिन अपने पीछे छोड़ गया चेहरे और गर्दन पर पड़े रंगों के जिद्दी निशान. होली खेलने की शुरूआत तो हल्के रंगों से ही होती है, लेकिन जैसे-जैसे दिन अपने परवान पर चढ़ना है वैसे-वैसे जेबों से पक्के रंग बाहर आने लगते हैं और हर किसी के चेहरे पर छाप छोड़ जाते हैं. होली के अगले दिन ही ऑफिस, स्कूल या कॉलेज निकलना पड़े तो और मुसीबत लगती है कि अब इस रंग-बिरंगे चेहरे के साथ बाहर कैसे निकला जाए. यहां कुछ ऐसे आसान टिप्स दिए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप होली के जिद्दी से जिद्दी रंगों (Holi Colors) को छुड़ा सकते हैं. 

चेहरे पर एलोवेरा के ये 5 फेस पैक लगा लिए तो चांद सी चमकने लगेगी त्वचा, जानिए इन्हें बनाने का तरीका 

होली के रंग कैसे छुड़ाएं | How To Remove Holi Colors 

नारियल का तेल 


होली के जिद्दी रंग छुड़ाने का सबसे आसान तरीका है कि नारियल तेल (Coconut Oil) का इस्तेमाल किया जाए. नारियल का तेल हथेली पर लें और हल्के हाथ से रंगी हुई त्वचा पर मलें. थोड़ी देर नारियल तेल से मसाज करने के बाद कपड़े से रंग हटाएं या फिर चेहरा पानी से धो लें. रंग छूटने लगेगा. 

Advertisement
मुल्तानी मिट्टी 


चेहरे पर रंग जम गया है तो उसे छुड़ाने के लिए फेस मास्क लगाया जा सकता है. इससे स्किन को हुआ डैमेज भी कम होगा और चेहरे से रंग छूटेगा सो अलग. मुल्तानी मिट्टी में पानी मिलाएं और कुछ देर रखा रहने दें. अब उंगलियों से पूरे चेहरे पर इस फेस पैक को लगा लें और 15 से 20 मिनट बाद चेहरा धो लें. 

Advertisement
बेकिंग सोडा


रंग अगर गर्दन या हाथ-पैरों पर जमा है तो उसे छुड़ाने के लिए बेकिंग सोडा (Baking Soda) काम आ सकता है. एक कटोरी में जरूरत के अनुसार बेकिंग सोडा लें और उसमें पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. नहाने से 10 मिनट पहले इसे रंगीन हुई त्वचा पर लगाएं. नहाते हुए रंग आसानी से निकलने लगेगा. 

Advertisement

Photo Credit: iStock images

दही और हल्दी 


रंगीन हुई त्वचा पर दही और हल्दी का लेप भी कारगर साबित हो सकता है. एक कटोरी में जरूरत के अनुसार दही लें और आधा चम्मच हल्दी मिला लें. दही का लैक्टिक एसिड और हल्दी के औषधीय गुण तेजी से अपना असर दिखाते हैं. 

Advertisement

ओट्स का पेस्ट 


स्किन को स्क्रब करने से भी त्वचा की परतों में जमा रंग छुड़ाया जा सकता है. इसके लिए कटोरी में पिसा हुआ ओट्स लें और उसमें पानी या दही मिलाकर पेस्ट बनाएं. इससे 3 से 4 मिनट तक मसाज करें और फिर त्वचा धो लें. 

बेसन 


त्वचा को स्क्रब करने के साथ-साथ नमी भी देता है बेसन. रंग छुड़ाने के लिए बेसन में दही मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे हल्के हाथ से मलते हुए लगाएं और तकरीबन 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. हल्के हाथ से त्वचा को मलते हुए इस पेस्ट को हटाने पर रंग भी हल्का होकर छूटने लगेगा. 

सुबह उठते ही करेंगे करी पत्ते का सेवन तो शरीर को मिलेंगे ये 4 फायदे, जानकर रह जाएंगे हैरान 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article