रोजाना हो जाती है अपच और नहीं पचता खाना, तो इन तरीकों से Digestion को बेहतर कर सकते हैं आप

Digestive Tips: पेट अच्छा नहीं रहता तो पूरा शरीर बीमार महसूस करने लगता है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह पाचन तंत्र का ख्याल रखकर पाचन बेहतर बनाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
How To Improve Digestion: पाचन बेहतर करने में काम आएंगे कुछ टिप्स. 

Stomach Health: पेट की दिक्कतें उठना-बैठना तक मुश्किल कर देती हैं. कई बार कुछ खराब खाने पर तो कभी कोई सड़ी-गली या मसालेदार चीज के सेवन से पेट खराब हो सकता है. वहीं, ऐसे भी कई लोग हैं जिनका पेट रोजाना ही खराब हो जाता है. इन लोगों को हर दूसरे-तीसरे दिन अपच हो जाती है और कुछ भी खाया जाए तो वो पचता नहीं है और पेट में गुड़गुड़ शुरू हो जाती है. अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं जो अक्सर ही अपच (Indigestion) की दिक्कत से परेशान रहते हैं तो यहां दिए कुछ सुझाव आपके काम आ सकते हैं. जानिए किस तरह अपच की दिक्कत दूर होती है और कैसे प्राकृतिक तरीके से पाचन को बेहतर बनाया जा सकता है. 

वजन कम करने के लिए रोजाना पी जा सकती हैं ये 5 हर्बल टी, लटकती तोंद भी हो जाती है अंदर 

पाचन बेहतर करने के टिप्स | Tips To Improve Digestion 

खाना चबाएं अच्छी तरह 

ऐसे बहुत से लोग हैं जो बेहद तेजी से खाना खाते हैं लेकिन उसे ठीक तरह से चबाते नहीं हैं. खाना सही तरह से चबाकर ना खाने पर और बिना चबाए ही निगल जाने पर पेट में गड़बड़ी होने लगती है. पेट की इस गुड़गुड़ से बचने के लिए खाना सही तरह से चबाकर खाना जरूरी है जिससे पेट खराब ना हो. 

Advertisement

नए बाल उगाने से लेकर झड़ते बालों को मजबूत भी बनाता है प्याज का तेल, जानिए इस तेल को घर पर कैसे करते हैं तैयार 

Advertisement
रहें हाइड्रेटेड 

पाचन को अच्छा रखने के लिए हाइड्रेटेड रहना बेहद जरूरी है. हाइड्रेटेड रहने के लिए पानी पीते रहें, नींबू पानी पिएं, नारियल पानी पिएं और जूस आदि पीते रहें. इससे शरीर को नमी मिलती है और खाना ठीक तरह से पचता भी है. आप मेथी के दानों का पानी भी पी सकते हैं. सौंफ का पानी भी अपच दूर करने के लिए पिया जा सकता है. 

Advertisement
तनाव से रहें दूर 

तनाव पेट की दिक्कतों (Stomach Problems) का एक बड़ा कारण है. तनाव ना सिर्फ मानसिक तौर पर बल्कि शारीरिक तौर पर भी सेहत को प्रभावित करता है. ऐसे में तनाव से छुटकारा पाकर ही या कहें स्ट्रेस मैनेज करके ही अपच को ठीक किया जा सकता है. 

Advertisement
डिटॉक्स वॉटर आएगा काम 

कई बार शरीर में टॉक्सिंस जम जाने पर अपच हो जाती है और खाना नहीं पचता है. ऐसे में अपच की दिक्कत से छुटाकारा पाने के लिए डिटॉक्स वॉटर (Detox Water) पिया जा सकता है. डिटॉक्स वॉटर पीने पर शरीर से टॉक्सिन निकल जाते हैं और पाचन के साथ-साथ पूरे शरीर को इसका फायदा मिलता है. सौंफ, खीरा, हल्दी, मेथी और अजवाइन से डिटॉक्स वॉटर बनाया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour
Topics mentioned in this article