महिलाएं इन आसान टिप्स को ध्यान में रखकर कर सकती हैं गोल्ड इन्वेस्टमेंट, जानिए फायदे और निवेश का तरीका 

Gold Investment For Women: जानिए गोल्ड इन्वेस्टमेंट को निवेश के सबसे बेहतर ऑप्शंस में क्यों गिना जाता है और इससे क्या-क्या फायदे मिलते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Guide to invest in gold: महिलाएं इस तरह कर सकती हैं गोल्ड में निवेश. 

Investment: महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम होती जा रही हैं और ऐसे में उन्हें निवेश के अलग-अलग तरीकों को अपनाने के बारे में पता होना चाहिए. गोल्ड इंवेस्टमेंट (Gold Investment) को महिलाओं के लिए एक अच्छे ऑप्शंस के रूप में देखा जाता है जिसका एक कारण कम समय में ज्यादा फायदा मिलना भी है. हालांकि, ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जो कामकाजी होने के बावजूद पैसों से जुड़े मसलों से खासा दूरी बनाकर रखती हैं. लेकिन, पैसे अपने हाथ में हों तो उनके सही निवेश और भविष्य में फायदा उठाने से भला क्यों पीछे हटना. महिलाओं को गहने खरीदने का शौक भी होता है और उनके पास ढेरों गहने मौजूद होते हैं जिन्हें वे निवेश कर सकती हैं. 

Uric Acid के मरीजों के लिए अच्छा है इन अनाजों का सेवन, डाइट में शामिल करने पर कम होगा यूरिक एसिड का लेवल

 महिलाएं कैसे करें गोल्ड निवेश | How Women Can Invest In Gold 

गोल्ड में निवेश करने पर अच्छे रिटर्न्स ( Returns) मिलते हैं. अगर वार्षिक तौर पर देखें तो साल 2020 तक गोल्ड निवेश में 9.6 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देखा गया है. कई आंकड़ों के मुताबिक गोल्ड निवेश में एतिहासिक तौर पर फायदा मिला है चाहे मार्केट इंक्विटी कम ही क्यों ना रही हो. आप गोल्ड निवेश करने के लिए फिजिकल या डिजीटल ऑप्शन चुन सकती हैं. वहीं, गोल्ड में निवेश गहनों, सिक्कों या गोल्ड बार आदि के रूप में हो सकता है. 

Advertisement

डिजीटल गोल्ड 


अगर आप डिजीटल गोल्ड (Digital Gold) में विनेश करती हैं तो इसे कई एप्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है और शुरूआती गोल्ड आपको 1 ग्राम तक खरीदना होता है. इसमें आपको गोल्ड के मेकिंग चार्जेस, शुद्धता और फिजिकल गोल्ड को लेकर घूमने की या तनाव लेने की जरूरत नहीं पड़ती. अविवाहित महिलाओं के लिए यह एक अच्छा चुनाव हो सकता है.

Advertisement

गोल्ड म्यूचल फंड 

इस म्यूचल फंड को अलग-अलग कंपनियां हैंडल करती हैं और आपको फंड स्ट्रक्चर के बारे में समझाती हैं. आप गोल्ड म्यूचल फंड में बैंक्स के ऐप के माध्यम से भी निवेश कर सकती हैं. 

Advertisement

गोल्ड  ETFs

 इस निवेश में आपको अपना गोल्ड स्टॉक एक्सेंच में देना होता है. इसमें आप डीमैट अकाउंट पर भी गोल्ड रख सकती हैं. 

सोवरेग्न गोल्ड बोंड्स  

निवेश के सबसे अच्छे तरीकों में सोवरेग्न गोल्ड बोंड्स को गिना जाता है. मान लीजिए आपने एक ग्राम गोल्ड 4,800 रुपए में खरीदा है और 7-8 साल बाद इसकी कीमत 6000 हो जाती है तो आपको प्रति ग्राम 1200 रुपए का मुनाफा होगा. इसके अलावा आपको हर साल निवेश का मुनाफा मिलता है सो अलग. 

Advertisement


गोल्ड निवेश में रिस्क फैक्टर्स 

  • फिजिकल गोल्ड (Physical Gold) में आपको खरीदने पर 20 से 25 प्रतिशत मेकिंग चार्जेस देना पड़ता है. 
  • घर में रखते हैं तो चोरी का रिस्क रहता है. 
  • बैंक में आपको स्टोरेज चार्जेस देने पड़ते हैं. 
  • एक रिस्क इस गोल्ड में अशुद्धता का भी है. 22 कैरेट या उससे कम में फिजिकल गोल्ड बनता है. 
  • जीएसटी देना पड़ता है. 
  • कीमत बढ़ने और घटने का रिस्क रहता है. 
     

Parenting Tips: माता-पिता के ये 6 काम बच्चों के लिए नहीं हैं ठीक, कहीं बिगड़ ना जाएं आपके नन्हे-मुन्ने 

जान्हवी कपूर ने फिल्म 'मिली' की स्क्रीनिंग में रेखा को गले लगाया

Featured Video Of The Day
MCD पर AAP का कब्जा बरकरार, Delhi के नए Mayor Mahesh Khichi से खास बातचीत
Topics mentioned in this article