विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2019

TikTok Viral: पढ़ाई ना करने के लिए बच्चे ने बनाया ऐसा बहाना, 90 लाख बार देखा गया ये Video

TikTok Video: ये वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो रहा है, इसे 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 11 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इतना ही नहीं, इस मज़ेदार वीडियो पर तीन हज़ार से ज्यादा लोग कमेंट्स कर चुके हैं. 

TikTok Viral: पढ़ाई ना करने के लिए बच्चे ने बनाया ऐसा बहाना, 90 लाख बार देखा गया ये Video
बच्चे का ये वीडियो 90 लाख से ज्यादा बार देखा गया.
नई दिल्ली:

TikTok Funny Video: बच्चों के पास ना पढ़ने के एक से एक बढ़कर बहाने होते हैं. कभी बीमारी का तो कभी खेलने का, बच्चे हर दिन कुछ ना कुछ नया बहाना दिमाग में प्लान कर ही लेते हैं. लेकिन टिकटॉक (TikTok) पर एक ऐसे बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बहाने सुन आप ठहाके मारकर हंसने लगंगे. जी हां, बच्चे के इस वीडियो में आप देखेंगे कि वो एग्ज़ाम के दो महीने पहले से बहाने बनाना शुरू करता है और पेपर की आखिरी सुबह तक बहाने ही बनाता रहता है. पेपर में अब क्या लिखकर आओगे पर उसका जवाब होता है 'जय माता दी' लिखकर आ जाएंगे.  

बच्चे ने ना पढ़ने का बनाया ऐसा बहाना, मिले 90 लाख से ज्यादा व्यूज़

ये वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो रहा है, इसे 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 11 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इतना ही नहीं, इस मज़ेदार वीडियो पर तीन हज़ार से ज्यादा लोग कमेंट्स कर चुके हैं. 

बता दें, टिकटॉक के इस वीडियो में आवाज़ कॉमेडियन जाकिर खान की है. एक कॉमेडी शो के दौरान उन्होंने ये लाइन्स इंदौर के स्टूडेंट्स के लिए कही थी. 

इस बच्चे का ये एकलौता वीडियो नहीं बल्कि और भी कई टिकटॉक वीडियो हैं, जिन्हें लाखों बार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

आप भी देखिए इस शरारती बच्चे के और मज़ेदार टिकटॉक वीडियोज़...

1. पढ़ाई ना करने का एक और वीडियो...

2. सपनों में खोआ ये बच्चा अपनी पूरी पेंसिल छील डालता है.

3. इसे पढ़ने को कहा जाता है तो यूं गाने से देता है जवाब.

4. गोविंदा के गाने पर डांस करता ये बच्चा.

5. जब ये बच्चा ना पढ़ने के लिए कहता है...मुझे जाने दो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com