Thyroid eye disease के होते हैं ये संकेत, आप जान लीजिए अब से

Eye disease : आपको बता दें कि टेड (TED) का इलाज सही समय पर शुरू कर दिया जाए तो इसे ठीक किया जा सकता है. लाइफस्टाइल में बदलाव करके कंट्रोल में लाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Lifestyle में बदलाव करके TED को कंट्रोल में लाया जा सकता है.

Thyroid eye disease : शरीर थायराइड की चपेट में है या नहीं? इसकी पहचान करने के कई तरीके हैं. शरीर के वजन बढ़ने, त्वचा के सूखने, बालों का मोटा होने, कब्ज की शिकायत और खून में कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से हो सकता हैं, जबकि आंखों में होने वाले कुछ बदलाव से भी आप थायराइड की पहचान कर सकते हैं. हाइपोथायराइडिज्म में कुछ आसामान्य परिवर्तन होते हैं, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं, ताकि आपको इस लक्षण की भी पहचान हो सके. 

इतनी देर धूप में बैठेंगे तो शरीर को मिल जायेगी भरपूर Vitamin D, नहीं खाने पड़ेंगे Supplement

थायराइड आई डिजीज क्या है

  • असल में हाइपरथाइराडिज्म (hypothyroidism) से जो लोग ग्रसित होते हैं उनकी आंखों की मसल्स में और टिश्यूज में सूजन आने लगती है. इसमें आंखें लाल हो जाती है या दर्द रहने लगता है.

यहां जानिए रोजाना कितने स्टेप्स चलने से मेंटेन रहता है weight, नहीं चढ़ती है पेट पर चर्बी

  • थायराइड आई डिजीज (TID) को ऑटो इम्यूम सिड्रोम (Auto syndrome) कहा जाता है. इससे आंख की रोशनी पर बुरा असर पड़ता है. इसमें व्यक्ति को धुंधला दिखने लगता है. कई बार तो रिफेलैक्शन भी होता है. चीजें डबल दिखने लगती हैं. इस बीमारी में आंखों में सूखापन बना रहता है. 

  • आपको बता दें कि टेड (TED) का इलाज सही समय पर शुरू कर दिया जाए तो इसे ठीक किया जा सकता है. लाइफस्टाइल में बदलाव करके कंट्रोल में लाया जा सकता है, तो अब अगर आपको ऐसा कुछ सिम्टम नजर आए आंखों में तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मलाइका अरोड़ा और गुरु रंधावा का नया गाना लॉन्‍च, साथ में सेल्‍फी लेते आए नजर

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS
Topics mentioned in this article