जब नाखून नजर आने लगे ऐसे तो समझ जाइए सेहत है बिगड़ने वाली, हो जाना चाहिए अलर्ट

Nail sign of health : अगर नाखूनों में कुछ ऐसे लक्षण नजर आने लगे जो आसामन्य हैं तो आपको तुरंत फुल बॉडी चेकअप कराना चाहिए ताकि किसी गंभीर बीमारी की जद में आने से खुद को बचा सकें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Health tips : नाखूनों पर लकीर दिखाई पड़ना मेलेनोमा जैसी बीमारी के होने के संकेत होते हैं.

Nail health : हमारे शरीर का हर एक अंग बहुत महत्वपूर्ण है. हर एक बॉडी पार्ट (body part) एक दूसरे से कनेक्टेड हैं. इसलिए एक में कुछ गड़बड़ी होती है तो पूरे शरीर का सिस्टम प्रभावित होता है. आपको बता दें कि कुछ ऐसे अंग हैं जिनमें होने वाले बदलाव से आपके इंटरनल बॉडी के अंदर क्या गड़बड़ी चल रही है उसका पता आसानी से लगाया जा सकता है. नाखून (nail symptoms of bad health) उनमें से एक है. अगर उनकी सेहत में आपको गड़बड़ी नजर आने लगे तो समझ जाइए आप किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने वाले हैं. 

नाखून में दिखने वाले ये लक्षण खराब सेहत का संकेत 

पीले नाखून

नाखूनों के आस पास की स्किन का पीला पड़ना थायराइड (thyroid) का संकेत होता है. इसके अलावा नेल्स का टूटना, खुरदुरापन, सूखापन, उंगलियों में सूजन भी लक्षण होते हैं इस बीमारी के.

नाखूनों पर लकीर

वहीं नाखूनों पर लकीर दिखाई पड़ना मेलेनोमा जैसी बीमारी के होने के संकेत होते हैं. यह नाखूनों की आसपास की स्किन में होने वाला कैंसर होता है. यह पैर के नाखूनों पर भी हो सकता है. ऐसे में इस लक्षण के दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. इसे अनदेखा करने की भूल बिल्कुल ना करें.

Advertisement

पिटिंग नेल्स

पिटिंग नेल सोरायसिस जैसी बीमारी के लक्षण होते हैं. इसमें नाखून का टूटना और उसमें गहरे छेद हो जाना भी शुरू हो जाता है. साथ ही नाखून बहुत ज्यादा नुकीले भी होते हैं. ऐसी स्थिति नजर आते ही आपको अलर्ट हो जाना चाहिए और डॉक्टर से बात कर लेना चाहिए इस बारे में.

Advertisement

नाखून पर होरिजेंटल लाइन

नाखूनों पर होरिजोंटल लाइनें गुर्दे या थायराइड की समस्या दर्शाने का काम करती हैं. इसके अलावा यह निमोनिया, खसरा, तेज बुखार के भी लक्षण हो सकते हैं. बहुत मोटे और पीले नाखून डायबिटीज होने के लक्षण होते हैं.

Advertisement


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा​

Featured Video Of The Day
Elon Musk के बेटे ने पोंछी थी नाक, क्या इसलिए Donald Trump ने बदल दी 145 साल पुरानी Resolute Desk?
Topics mentioned in this article