Home Remedies For Gas: पेट की गैस और बदबू से परेशान हैं तो ये एक नुस्खा आपकी तकलीफ को कर देगा तुरंत स्वाहा

Home Remedies For Gas: पेट की गैस आपके साथ-साथ आसपास वालों की नाक में भी दम कर देती है. ऐसे में आवश्यक है कि आप जल्द से जल्द इससे छुटकारा पाएं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Gastric Problems से छुटकारा पाना हो तो ये घरेलु उपाय आज ही आजमा कर देखें.

Home Remedies For Gas: आमतौर पर सभी के पेट में गैस बनती है और वे थोड़ी बहुत बदबू भी फैला देते हैं, लेकिन आपके पेट में अगर जरूरत से ज्यादा गैस बन रही हो तो आप को इससे छुटकारा पाने के लिए जल्द से जल्द कुछ करना चाहिए. पेट की गैस बनने के कई कारण होते हैं जैसे, पाचन में गड़बड़ी, पेट में दर्द, एसिडिटी या पेट फूलना आदि. इस कारण आपको खुद तो परेशानी होती ही है आपके आस-पास वाले भी तंग आ जाते हैं. ऐसे में जल्द से जल्द इससे राहत पा लेना और भी जरूरी हो जाता है. 

पेट में गैस बनने के कारण 

- बात करते हुए खाना खाना 
- एक बार में बहुत ज्यादा खा लेना 
- बहुत ज्यादा गर्म या ठंडा खाना खाना 
- बबलगम खाना 
- सिगरेट पीना या गुटके का सेवन करना 
- बहुत टाइट कपड़े पहनना 
- बहुत ज्यादा देर पेट दबाकर बैठे रहना

पेट की गैस खत्म करने के लिए ये खाएं

- पेपरमिंट
- पार्सली
- जीरा 
- सौंफ 
- केमोमाइल 
- तुलसी 
- दही 
- किमची

इन घरेलु नुस्खों को अपना सकते हैं 

- लहसुन, काला नमक और जीरे को पानी में उबाल कर थोड़ा ठंडा होने पर दिन में तीन बार पीने से गैस में आराम मिलता है. 
- एक चम्मच अजवाइन लेकर इसे पानी के साथ गटक जाएं. दिन में एक ही बार इसका सेवन करें. पेट की गैस और दर्द से भी राहत मिलेगी. 
- लस्सी में काला नमक और आजवाइन डालकर पीने से भी गैस से मुक्ति मिल जाती है. 

ये तरीके अपनाएं 

- धीरे खाएं और खाने को ठीक से चबाएं.
- एक बार में बहुत ज्यादा खाना ना खाएं.
- खाना खाकर लेटे नहीं बल्कि कुछ देर सीधे बैंठें या बाहर टहल कर आएं.
- कमरे के तापमान के खाद्य पदार्थ खाएं, ज्यादा गर्म या ठंडे नहीं.
-दिन में ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी करें.  

'गहराइयां' की स्‍टार कास्‍ट ने NDTV से की खास बातचीत, दीपिका बोलीं- एक किरदार में कई परतें

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article