इन 5 चीजों में होता है भरपूर प्रोटीन, आज से बच्चों की डाइट में कर लें शामिल मांसपेशियां और हड्डियां होंगी स्ट्रॉन्ग

Protein Sources For Kids: माता-पिता को बच्चों की डाइट में प्रोटीन से भरपूर फूड जरूर शामिल करने चाहिए जिससे उनकी मांसपेशियों और हड्डियों का निर्माण सही तरह से हो सके.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Protein से भरपूर डाइट बच्चों की हेल्थ के लिए है जरूरी है.

Protein For Kids: बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता भला माता-पिता से ज्यादा किसे हो सकती है. पैरेंट्स की कोशिश रहती है कि वे बच्चों के खानपान (Kid's Diet) में ऐसी चीजों को सम्मिलित करें जिनसे बच्चों का वृद्धि और विकास बेहतर तरीके से हो सके. बच्चों की मांसपेशियों और हड्डियों के विकास (Bone Development) के लिए भी प्रोटीन आवश्यक है. प्रोटीन (Protein) के मांसाहारी और शाकाहारी दोनों तरह के स्त्रोत होते हैं लेकिन जानवरों से मिलने वाले फूड में प्रोटीन की अत्यधिक मात्रा पाई जाती है. निम्न प्रोटीन के कुछ ऐसे ही स्त्रोत दिए गए हैं जिन्हें बढ़ती उम्र के बच्चों को खिलाया जाना चाहिए. 

बच्चों के लिए प्रोटीन के स्त्रोत | Protein Sources For Kids

अंडे 

प्रोटीन से भरपूर अंडो (Eggs) में कई अमीनो एसिड्स पाए जाते हैं. ये खाने में तो स्वादिष्ट होते ही हैं, साथ ही इनमें पोषण भी अधिक होता है. बच्चों को सुबह नाश्ते में उबले अंडे या ऑमलेट बनाकर भी खिलाया जा सकता है. 

दाल 

दालों में प्रोटीन अच्छी मात्रा में होता है और इन्हें चावल के साथ खाना बच्चों को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन देता है. दाल-चावल का कोंबिनेशन एक संपूर्ण भोजन है. इसमें एक चम्मच घी डालकर बच्चों को खिलाएं. 

Advertisement

मछली 

कोड, साल्मन और टूना मछली (Fish) बच्चों के लिए प्रोटीन और जरूरी अमीनो एसिड्स के अच्छे स्त्रोत हैं. यह हड्डियों और मांसपेशियों ही नहीं बल्कि बच्चों की दिमागी सेहत को दुरुस्त करने में भी अच्छे साबित होते हैं. 

Advertisement

चिकन 

स्वाद में बच्चों को चिकन अच्छा लगता है और इसका फायदा उठाकर आपको बच्चों को चिकन (Chicken) खिलाते रहना चाहिए. चिकन में भी प्रोटीन (Protein) की अच्छी मात्रा पाई जाती है और यह मसल मास बनाने का काम करता है. 

Advertisement

मेवे और बीज 

सूखे मेवे और सब्जी व फलों के बीजों (Seeds) को बच्चो की डाइट का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए. ये हेल्दी फैट से भरपूर होने के साथ ही पर्याप्त मात्रा में प्रोटीमयुक्त भी होते हैं. रोजाना बच्चों को मुट्ठीभर मेवे स्नैक्स की तरह खिलाए जा सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ranya Rao Gold Smuggling Case: रन्या राव केस के तार अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े होने के शक
Topics mentioned in this article