Relation advice : Relationship की ये 4 बातें लाती हैं रिश्ते में दूरियां, अब से जाइए थोड़ा संभल

Relation tips : एक अच्छे रिश्ते के बिगड़ने के पीछे कई कारण होते हैं जिसके बारे में यहां बताया जा रहा है ताकि आप उन बातों को ध्यान में रखकर अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
relationship advice : रिश्ते में कड़वाहट तब आती है जब कोई एक अपने फोन को लेकर बहुत ज्यादा पाजेसिव हो जाता है.

Relationship tips : रिश्ते को सफल बनाने के लिए कई पहलूओं पर ध्यान देना होता है. प्यार, विश्वास, समझ और एक दूसरे की केयर करना आपके रिलेशन को मजबूत बनाने का काम करता है. कई रिलेशन शुरूआत में तो अच्छे होते हैं लेकिन आगे चलकर उसमें खटास आ जाती है. एक अच्छे रिश्ते के बिगड़ने के पीछे कई कारण होते हैं जिसके बारे में यहां बताया जा रहा है ताकि आप उन बातों को ध्यान में रखकर अपने रिश्ते (relation advice) को आगे बढ़ाएं.

रिलेशनशिप में क्यों आती है खटास | Why sourness comes in relationship

- रिश्ते में कड़वाहट तब आती है जब कोई एक अपने फोन को लेकर बहुत ज्यादा पाजेसिव हो जाता है. कुछ ज्य़ादा प्राइवेसी मेंटेन करने लगता है. ऐसे में रिश्ते में शक पैदा होता है. अगर आप फोन को ज्यादा छिपाते हैं तो ये परेशानी खड़ी करेगा एक कमिटेड रिलेशन में.

- कुछ लोगों को अपने पार्टनर के बेस्ट फ्रेंड से परेशानी होती हैं. ऐसे में वो उनकी पर्सनल लेवल पर बेइज्जती करते रहते हैं. जो कि गलत बात है. अगर आपको उनके मित्र से किसी तरह की परेशानी है तो उसे मन में ही रखें. उनकी इंसल्ट ना करें.

- वहीं, बात-बात पर झूठ बोलना एक बात को छिपाने के लिए दूसरा झूठ बोलना कतई ठीक नहीं है. यह धोखा है सरासर. इसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. ऐसे करने से बार बार दूरियां बढ़ने लगती हैं. और प्यार की परत धीरे-धीरे खिसकने लगती है.

- इसके अलावा किसी के परिवार का आपमान करना भी रिश्ते में दूरियां पैदा कर देता है. तो इस बात का भी ध्यान रखें. एक दूसरे के घर वाले का सम्मान करना बहुत जरूरी है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के उन पतियों की कहानी जिन्हें लगता है कि शादी एक आतंकवादी घटना है?
Topics mentioned in this article