क्या बालों पर अंडे का पीला भाग लगाने के फायदे जानते हैं आप, इन 4 तरीकों से बनाएं Egg हेयर मास्क 

Egg Yolk Hair Mask: बालों के लिए किस तरह अंडे का पीला भाग फायदेमंद है और इससे हेयर मास्क लगाकर कैसे लगाया जा सकता है, जानें यहां. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Egg Yolk For Hair: अंडे से बनाएं कमाल के हेयर मास्क. 

Hair Mask: बालों के लिए अंडा अच्छा होता है यह तो लगभग सभी जानते हैं लेकिन सिर्फ पीले भाग को लगाने पर क्या फायदा नजर आता है और इसे लगाने से बालों पर कैसा असर दिखता है ज्यादातर लोग सटीक तरीके से नहीं जानते हैं. अंडे का पीला भाग (Egg Yolk) यानी एग योक बालों को भरपूर प्रोटीन देते हैं. इनसे बालों को बढ़ने (Hair Growth) में मदद मिलती है. जिनके बाल ड्राई होते हैं उन्हें खासतौर से अंडे के पीले हिस्से को बालों पर लगाना चाहिए क्योंकि इसमें फैट होता है जो बालों को मुलायम और चमकदार बनाने का काम करता है. आप अंडे के पीले भाग से यहां बताए गए कुछ हेयर मास्क (Hair Mask) लगा सकते हैं. 

उम्र कई साल दिखने लगेगी जवां, बस इस एक नुस्खे का करना होगा सही तरह से इस्तेमाल


अंडे के पीले भाग से बने हेयर मास्क | Egg Yolk Hair Mask

दही और अंडा 


दही और अंडे को मिलाकर बनाया गया हेयर मास्क बालों को मुलायम और घना बनाने के लिए अच्छा है. इस हेयक मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में 3-4 चम्मच दही (Curd) लेकर उसमें एक अंडे का पीला भाग मिला लीजिए. इसमें एक नींबू को निचौड़े और इस मिश्रण में डाल लें. इसे बालों पर लगभग 20 मिनट तक लगाकर रखने के बाद धो लें. 

अंडा और बादाम का दूध


यह हेयर मास्क बालों को नमी देने के लिए अच्छा है. इसे तैयार करने के लिए 4 से 5 चम्मच बादाम का दूध लेकर उसमें अंडे का पीला भाग और एक चम्मच नारियल तेल मिला लें. इस मास्क को बालों पर 20 मिनट लगाए रखने के  बाद शैंपू करें. 

Advertisement

अंडा और ऑलिव ऑयल 

प्रोटीन, फैटी एसिड्स और विटामिन ए, डी और ई जैसे पोषक तत्वों से भरपूर अंडे के पीले हिस्से से बना यह हेयर मास्क बालों को टूटने (Hair Fall) से बचाता है और उन्हें बढ़ने में मदद करता है. इसे बनाने के लिए 2 अंडे का पीला भाग लेकर इसमें 2 चम्मच भरकर ऑलिव ऑयल और एक कप पानी डालकर मिलाइए. इसे बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छी तरह लगाकर कम से कम 15 से 20 मिनट तक रखें और उसके बाद ही बाल धोएं. 

Advertisement

अंडा और एलोवेरा 


एलोवेरा जैल और अंडा बालों पर लगाने के लिए एक कटोरी लें. इसमें 4 से 5 चम्मच एलोवेका जैल या ताजा एलोवेरा का गूदा लेकर 2 या फिर 3 अंडे के पीले भाग डालें. इसके बाद एक चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर इस मिश्रण को मिलाएं. तैयार है आपका हेयर मास्क. इसे आप बालों पर आधे घंटे तक लगाए रख सकते हैं. 

Advertisement

सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है इन 5 दालों का सेवन, कॉलेस्ट्रोल और खून की कमी जैसी दिक्कतें होती हैं दूर 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

नोरा फतेही 'झलक दिखला जा' के सेट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Top International News April 9: Trump Tariff | China | Israel Hamas War | Saudi Arabia Visa Ban
Topics mentioned in this article