Weight Loss करने के लिए तरह-तरह के नुस्खे नहीं बल्कि इन 3 पत्तों से बन सकती है बात, जानें यहां 

Leaves For Weight Loss: बिना एक्सरसाइज किए कम करना चाहते हैं शरीर का वजन तो इन पत्तों को खाने की डाल सकते हैं आदत. वजन पर अच्छा असर दिखाते हैं ये पत्ते. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए इन पत्तों का किया जा सकता है सेवन. 

Weight Loss: बढ़ते वजन से परेशान लोग जानें क्या-क्या नुस्खे नहीं अपनाते फिर भी शरीर का वजन है कि टस से मस होने का नाम नहीं लेता. वहीं, उन लोगों की गिनती भी कम नहीं है जो वर्कआउट (Workout) के लिए समय नहीं निकाल पाते और ना ही किसी तरह की प्रोपर डाइट (Diet) अपना पाते हैं. ऐसे लोगों के लिए कुछ पत्ते बड़े काम के साबित हो सकते हैं. ये औषधीय गुणों से भरपूर पत्ते (Leaves) हैं जिनका सेवन करने पर वजन पर कमाल का असर देखने को मिल सकता है. आइए जानें, वजन घटाने में किस तरह ये पत्ते मदद कर सकते हैं और पेट की चर्बी (Belly Fat) कम करने के लिए खासतौर से किस तरह इनका सेवन किया जा सकता है. 

कॉलेस्ट्रोल बढ़ने पर शरीर में नजर आने लगते हैं कुछ लक्षण, समय रहते इस तरह पहचानें इन बुरे Cholesterol Signs को


वजन कम करने के लिए पत्ते | Leaves For Weight Loss 

तेज पत्ता 

खाने में मसाले के तौर पर तेजपत्ता (Bay Leaves) का बेहद अच्छा असर देखने को मिलता है. भारतीय घरों में खासकर तड़का लगाने के लिए तेजपत्ते का इस्तेमाल होता है. लेकिन, बिरयानी और छोले की जान यह पत्ता वजन कम करने में भी मदद कर सकता है. तेजपत्ते के पानी से वजन घटाया जा सकता है. इस पानी को बनाने के लिए गैस पर पानी गर्म करें और उसमें मुट्ठीभर तेजपत्ते डाल लें. इस पानी को गैस से उतारें और कप में डालें. आप इसमें स्वाद के लिए हल्का शहद भी मिला सकते हैं. 

Advertisement

तुलसी के पत्ते 

औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी के पत्ते (Tulsi Leaves) वजन कम करने में असरदार साबित हो सकते हैं. इनके सेवन के लिए आपको 5 से 6 पत्ते लेने हैं. पत्ते लेने के बाद इन्हें पानी में थोड़ी देर उबालें और छानकर पीने के लिए निकाल लें. इन पत्तों से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और साथ ही, बॉडी डिटॉक्सिफाई होने में मदद मिलती है. यह दोनों ही चीजें वजन कम करने में सहायक हैं. 

Advertisement

करी पत्ता 


अगर आप अपने वजन को नियंत्रित करने के बारे में सोच रहे हैं तो करी पत्ते (Curry Leaves) का सेवन अच्छा असर दिखा सकता है. करी पत्तों को चबाना ही वजन कम करने के लिए काफी है. आपको इससे पानी बनाने या ड्रिंक तैयार करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. सुबह या शाम किसी भी समय खाली पेट इन पत्तों का सेवन करने से वजन कम होने में फायदा नजर आ सकता है.

Advertisement

बच्चों में आयरन की कमी पूरी करने के लिए पिलाएं इस फल का जूस, शरीर में बढ़ता है खून 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

परवेज आलम ने महारानी एलिजाबेथ II के निधन पर कहा, 'पूरी दुनिया में उनका सम्मान था'

Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान
Topics mentioned in this article