Kids care tips : इन फूड्स को खिलाने से बच्चों की हड्डियां और मांसपेशियां होंगी मजबूत, यहां जानिए...

Tips for Motherhood : आपको अपने बच्चे को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना है तो उसके आहार में सही पोषक तत्वों को शामिल करना होगा तभी उनकी हड्डियां और मांसपेशियां मजबूत होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Parenting : प्रोटीन वाले फूड को जरूर शामिल करना चाहिए आहार में.

Kids Health tips : कुछ मांओं को आपने देखा होगा बच्चों के खाने को लेकर उनके पीछे पड़ी रहती हैं. उन्हें लगता है बच्चे को जितना ज्यादा खिलाएंगी वो उतना ही मजबूत होगा. जबकि ऐसा होता नहीं है. आपको अपने बच्चे को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना है तो उसके आहार में सही पोषक तत्वों को शामिल करना होगा तभी उनकी हड्डियां और मांसपेशियां मजबूत होंगी. तो आपको आज यहां पर उन्हीं खाद्य पदार्थों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सेवन से वो तंदरुस्त बनेंगे.

बच्चों को क्या खिलाएं मजबूत हड्डियों और मांसपेशियों के लिए

- बच्चों की मजबूत हड्डियों और मांसपेशियों के लिए उसे एक गिलास दूध सुबह और रात में सोने से पहले जरूर पीने के लिए देना चाहिए.

- इसमें कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है जो बोन्स के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्व होता है. इसके अलावा उनके आहार में हरी सब्जियां को शामिल करिए. क्योंकि इसमें आयरन की मात्रा अधिक होती है.

- वहीं, प्रोटीन वाले फूड को जरूर शामिल करना चाहिए आहार में. इसके लिए आप उसे नॉनवेज फूड भी खिलाएं, इसमें उच्च मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है.

- वहीं, फल को भी आहार में शामिल करना चाहिए. बच्चों को रोजाना सेब, संतरा, अंगूर और केला खिलाना चाहिए. इन्हें तो रूटीन में खिलाना चाहिए.

- इसके अलावा आप ब्रोकली को करिए डाइट में शामिल. इसमें विटामिन, बीटा कैरोटीन, फॉलिक एसिड और आयरन भरपूर मात्रा में होता है.

- वहीं, विटामिन डी वाले फूड को खाने में शामिल करना चाहिए. आपको अपनी डाइट में अंडे, संतरे, मशरूम, कॉड लिवर ऑयल, अनाज, विटामिन डी सप्लीमेंट खाएं.

- आप अपने आहार में अगर विटामिन डी फूड को शामिल करते हैं तो इससे आपको डिप्रेशन की परेशानी और हार्ट की दिक्कत नहीं होगी. इससे आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होगा.  


 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Parsvottanasana l Pyramid Pose l रीढ़ की हड्डी की हर समस्या के लिए 'Best' हैं यह योगभ्यास
Topics mentioned in this article