दांतों के पीलेपन ने छीन ली होंठों से मुस्कान तो अपनाएं ये देसी उपाय, मोती की तरह चमक जाएंगे Teeth

Desi upay : हम आपको यहां पर कुछ देसी उपाय बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप बहुत हद तक दांतों पर चढ़ी पीली परत को कम कर पाएंगे. तो बिना कीसी देरी के जान लेते हैं उन उपायों के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Oral health : अगर आपके दांत पीले पड़ गए हैं तो नींबू और संतरे के छिलके दांतों पर रगड़ें.

Teeth whitening desi upay : अगर आपके दांत पहले की तरह सफेद और चमकदार नहीं हैं तो फिर आपको खुल के हंसने में परेशानी हो रही होगी. आपको यही लगता होगा कहीं पीले दांत सबके सामने ना आ जाएं. ओरल हेल्थ से जुड़ी यह परेशानी आपके आत्मविश्वास को भी कम करता है. ऐसे में आज हम यहां पर कुछ देसी उपाय बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप बहुत हद तक दांतों पर चढ़ी पीली परत को कम कर पाएंगे. तो बिना देरी के जान लेते हैं उन उपायों के बारे में.

पीले दांत के लिए होम रेमेडी

  • अगर आपके दांत पीले पड़ गए हैं तो नींबू और संतरे के छिलके दांतों पर रगड़ें. यह उपाय आप हफ्ते में दो दिन कर सकते हैं, इससे आपको बहुत फायदा होगा.

  • वहीं, नीम की दातुन दांतों के पीलेपन को कम करने में बहुत सहायक होती है. आप ब्रश की जगह इससे दांतों को साफ करना शुरू कर दीजिए, फिर देखिए कैसे आपकी ओरल हेल्थ सुधरती है.

  • पीले दांतों से छुटकारा पाने के लिए आप स्ट्रॉबेरी और नमक को एक साथ मैश करके ब्रश के सहारे दांतों की सफाई करें इससे दांत सफेद और चमकदार हो जाएंगे.

  • दांत के पीलेपन को कम करने के लिए आपको अदरक और नमक को गुनगुने पानी में मिलाकर कुल्ला करें इससे मुंह की बदबू और पीलापन कम होगा.

15 दिन में Ageing Sign से मिल जाएगा छुटकारा, बस लगाना होगा होम मेड नाइट जेल, यहां जानें बनाने की विधि

  • विनेगर भी इसमें बहुत कारगर होता है. बस आपको सफेद सिरका (white vinegar) एक गिलास पानी में मिलाकर उससे कुल्ला करना है. ऐसा करके आप दांतों को मोतियों की तरह चमका लेंगे. इससे मुंह की बदबू गायब हो जाएगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

हाथ थामे डिनर डेट पर पहुंचे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident Latest Updates: 13 की मौत; मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा - CM Fadnavis
Topics mentioned in this article