विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2018

TB का इलाज आसान, अब App के जरिए चलेगा 'डॉट' का कोर्स

वीडियो डॉट दवाइओं और इलाज के लिए रोज - रोज अस्पताल जाने का एक बेहतर विकल्प है जो समान रूप से प्रभावी है और मरीजों को बिना किसी तनाव के इस बीमारी से लड़ने के लिए सशक्त भी बनाता है.” 

TB का इलाज आसान, अब App के जरिए चलेगा 'डॉट' का कोर्स
तपेदिक के इलाज को और प्रभावी बनाएगा स्मार्टफोन एप
नई दिल्ली: टीबी की दवाइयों का कोर्स बहुत मुश्किल होता है. इसकी एक भी डोज़ छूटने पर यह बेअसर हो जाता है. इसी वजह से डॉट कोर्स की दवाइयां मरीज को नहीं दी जाती बल्कि उन्हें मेडिकल सेंटर बुलाकर खिलाई जाती हैं. लेकिन अब रोज़-रोज़ के इस झंझट से आराम मिलने वाला है. क्योंकि वैज्ञानिकों ने स्मार्ट‍फोन पर चलने वाला वीडियो आधारित एक ऐसा ऐप विकसित किया है जो टीबी के इलाज के लिए मरीजों को रोज-रोज अस्पताल जाने की मुसीबत से राहत दिलाएगा और इलाज को ज्यादा प्रभावी बनाएगा. 

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने ओपन फोरम इंफेक्शियस डिजीजेस पत्रिका में इस ऐप का ब्यौरा दिया है जो वीडियो के जरिए डायरेक्टली ऑब्जर्व्ड थैरेपी (डॉट) मुहैया कराता है. 

बच्चों में TB के लक्षण पहचानने के 5 तरीके

यूनिवर्सिटी के एक शोधकर्ता सैमुअल होल्जमैन ने कहा, “हमारा मानना है कि वीडियो डॉट दवाईओं और इलाज के लिए रोज - रोज अस्पताल जाने का एक बेहतर विकल्प है जो समान रूप से प्रभावी है और मरीजों को बिना किसी तनाव के इस बीमारी से लड़ने के लिए सशक्त भी बनाता है.” 

टीबी में इलाज के प्रति मरीजों की प्रतिबद्धता बहुत जरूरी है. इस इलाज के दौरान कई बार संक्रमण से पीड़ित लोगों को घर में दूसरों से अलग रहने को कहा जाता है. 

जानलेवा बीमारी है TB, खांसी के अलावा ये भी हैं Tuberculosis के 4 लक्षण

होल्जमैन कहते हैं कि बीमारी की गंभीरता को देखते हुए इन उपायों का पालन करने को कहा जाता है. 

अनुसंधानकर्ताओं ने वीडियो डॉट के प्रभाव को समझाने के लिए स्मार्टफोन एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर एक प्रायोगिक अध्ययन किया और पाया कि व्यक्तिगत तौर पर अस्पताल जाकर दवा लेने और वीडियो डॉट के सहारे खुराक लेने में मरीज की प्रतिबद्धता में कोई खास अंतर नहीं देखा गया.

 देखें वीडियो - भारत में टीबी का फैलता जाल
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com