मसूड़ों की सूजन से हैं परेशान तो रसोई की इन चीजों को इस्तेमाल करके देख लीजिए एक बार, मिल जाएगी राहत 

अगर आपके मसूड़े भी सूज गए हैं, उनमें से खून निकलता है और दर्द महसूस होता है तो यहां बताए कुछ घरेलू नुस्खे आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
इस तरह दूर होगी मसूड़ों की सूजन. 

Oral Health: मुंह से जुड़ी कई दिक्कतों में से एक है मसूड़ों की सूजन. जब मसूड़ों में सूजन होती है तो खून निकलने लगता है और मसूड़ों के साथ-साथ दांतों में भी दर्द होना शुरू हो जाता है. वहीं, प्लाक जमने के कारण मसूड़ों में इंफेक्शन भी हो सकता है जिसे जिंजेवाइटिस कहते हैं. मसूड़ों की सूजन (Swollen Gums) के कई कारण हो सकते हैं. बैक्टीरिया और इंफ्लेमेशन के कारण मसूड़ों से जुड़ी दिक्कतें होने लगती हैं. इसके अलावा, स्मोकिंग या तंबाकू खाने पर गम टिशूज इरिटेट हो जाते हैं और मसूड़ों से जुड़ी दिक्कतें होती हैं. खानपान का ध्यान ना रखने, रोज-रोज नए टूथपेस्ट या माउथवॉश का इस्तेमाल करने पर केमिकल रिएक्शन के कारण या फिर ब्रेसेस या रिटेनर्स पहनने से मसूड़ों में सूजन हो सकती है. ऐसे में मसूड़ों की सूजन से राहत पाने के लिए और तकलीफ को दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे (Home Remedies) आजमाए जा सकते हैं. इन नुस्खों को आजमाना बेहद आसान भी है और असरदार भी. 

गले में हो रही है खराश तो एक गिलास पानी में नमक की जगह इस चीज को डालकर करें कुल्ला, दूर होगी दिक्कत 

मसूड़ों की सूजन के घरेलू उपाय | Swollen Gums Home Remedies

नमक का पानी - एक गिलास गर्म पानी में आधा चम्मच नमक डालकर मिलाने पर इस पानी को कुछ देर मुंह में रखने और फिर कुल्ला करके निकाल देने पर मसूड़ों की सूजन में आराम मिल सकता है. इससे दर्द भी कम होने लगता है. नमक का पानी नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया को हटाता है जिससे मसूड़े की तकलीफ ठीक होती है. 

Advertisement

न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया लहसुन को कैसे पकाना चाहिए, ध्यान ना रखने पर सेहत को नहीं मिलेंगे फायदे 

ठंडी या गर्म सिंकाई - मसूड़ों को ठंडी या गर्म सिंकाई से आराम मिलता है. गर्म पानी में कपड़े का टुकड़ा डुबोकर इसे सूजन वाले मसूड़े पर रखकर सिंकाई कर सकते हैं. इसके अलावा, बर्फ से भी मसूड़ों की ठंडी सिंकाई की जा सकती है. बर्फ को सीधा मसूड़ों पर लगाने के बजाए कपड़े में बांधकर मसूड़ों पर सिंकाई के लिए इस्तेमाल करें. 

Advertisement

बनाएं हर्बल पेस्ट - घर में ही इस हर्बल पेस्ट को बनाकर मसूड़ों पर लगाया जा सकता है. यह पेस्ट मसूड़ों की दिक्कत को दूर करता है और सूजन कम करने में फायदा देता है. इस पेस्ट को बनने के लिए हल्दी (Turmeric) या फिर लौंग को पीसें और उसमें हल्का गर्म पानी डालकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को सूजे हुए मसूड़ों पर लगाएं और कुछ मिनट लगाए रखने के बाद मुंह धोकर कुल्ला कर लें. जब भी दर्द हो इस पेस्ट को मसूड़ों पर लगा सकते हैं. 

Advertisement
इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी 
  • अपना ओरल हाइजीन अच्छा रखें. दिन में 2 बार दांतों को ब्रश करें और जीभ को साफ करना ना भूलें. 
  • बैक्टीरिया हटाने के लिए एंटीसेप्टिक या एंटीबैक्टीरियल गुणों वाले माउथवॉश का इस्तेमाल किया जा सकता है. 
  • अपने खानपान का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी होता है. खानपान में हेल्दी फल और सब्जियों को शामिल करे और एडेड शुगर वाले फूड्स और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स से खासा परहेज करें. 
  • अगर मसूड़ों में लंबे समय तक सूजन बनी रहे तो डेंटिस्ट को जरूर दिखाएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
TG से पूछें, 50,000 रुपये के अंदर Best New Smartphone? | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article