Uric Acid की वजह से जोड़ों में दर्द और सूजन की हो गई है दिक्कत, तो इन 7 तरीकों से सर्दियों में मिलेगी राहत 

Joint Pain In Uric Acid: ऐसे कुछ आयुर्वेदिक टिप्स और घरेलू नुस्खें हैं जो यूरिक एसिड के कारण होने वाले जोड़ों के दर्द से छुटकारा दिलाते हैं. इन नुस्खों को आजमाना भी आसान है. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Joint Pain Home Remedies: यूरिक एसिड के कारण हुए घुटनों के दर्द से ऐसे मिलेगा छुटकारा. 

High Uric Acid: शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने से जोड़ों के दर्द (Joint Pain) की दिक्कत भी बढ़ने लगती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यूरिक एसिड के क्रिस्टल्स जोड़ों में जम जाते हैं. इससे जोड़ों में सूजन भी नजर आती है. सर्दियों में इस आर्थराइटिस (Arthritis) या कहें जोड़ों की तकलीफ तीव्र हो जाती है जिससे व्यक्ति का उठना-बैठना तक मुश्किल हो जाता है. यहां जानिए जीवनशैली से जुड़ी कुछ आम बातों को ध्यान में रखकर किस तरह यूरिक एसिड के कारण होने वाली जोड़ों की दिक्कतों को कम किया जा सकता है. 

खून में कितना यूरिक एसिड है सामान्य और कैसे करें High Uric Acid को कंट्रोल, जानें यहां

यूरिक एसिड में जोड़ों का दर्द | Joint Pain In High Uric Acid 

करें आंवला और बेरीज का सेवन 

यूरिक एसिड के कारण होने वाले जोड़ों के दर्द को कम करने के लिए आंवला (Amla) और बेरीज जैसे ब्लूबेरीज और स्ट्रॉबेरीज का सेवन किया जा सकता है. ये दोनों ही फल एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं और इनमें विटामिन सी भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है. ये घुटनों के दर्द को कम करने में असर दिखाने के साथ ही यूरिक एसिड का स्तर भी घटाते हैं. 

एक्सरसाइज करें 


दिन में कम से कम 40 से 45 मिनट एक्सरसाइज करने की कोशिश करें. अगर आप एक्सरसाइज नहीं कर पा रहे तो वॉक करें. बिल्कुल एक्टिव ना रहने पर भी जोड़ों के दर्द की दिक्कत बढ़ सकती है. 

Advertisement
नींद लें पूरी 


पर्याप्त नींद ना लेने पर भी शरीर रोगों का घर बन सकता है. नींद की कमी सेहत को प्रभावित करती है और दर्द को कम होने से रोकती है. 

Advertisement
गर्म और ठंडी सिंकाई 


जोड़ों के दर्द को कम करने के लिए गर्म और ठंडी दोनों तरह की सिंकाई काम आती है. गर्म सिंकाई के लिए आप किसी कपड़े को तवे पर रखकर गर्म करें और इससे सिंकाई करें. 
ठंडी सिंकाई के लिए बर्फ या फ्रोजन फूड पैकेट को कपड़े में बांधकर सिंकाई की जा सकती है. इससे सूजन (Swelling) कम होने में मदद मिलती है. 

Advertisement
हल्दी का सेवन 


खानपान में हल्दी को शामिल करें. हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और एंटी-ऑक्सीडेंट्स दर्द खींचने का काम करते हैं. आप चाहें तो जोड़ों के दर्द को कम करने के लिए हल्दी को पानी के साथ मिलाकर लेप बना सकते हैं और जोड़ों पर लगा सकते हैं. 

Advertisement
वजन कंट्रोल करने पर ध्यान दें 


कई बार यूरिक एसिड के साथ-साथ शरीर का बढ़ा हुआ वजन भी घुटनों के दर्द का कारण बनता है. जोड़ों के इस दर्द की मुख्य वजह पूरे शरीर का वजन ढोना होता है. ऐसे में डाइट पर खास ध्यान दें, बाहर का खाना बंद करें और कम मात्रा में खाने की कोशिश करें. 

गिलोय आएगी काम 


गिलोय (Giloy) यूरिक एसिड के कारण हुए गाउट को दूर करने में असरदार है. इसके सेवन के लिए गिलोय को रातभर भिगोकर रखें और अगली सुबह इस पानी को उबालकर छानें और पी लें. आप गिलोय का पाउडर, रस या टैबलेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बालों के लिए अच्छे हैं ये 4 आयुर्वेदिक तेल, इन Hair Oils को घर पर बनाकर भी कर सकते हैं सर्दियों में चंपी 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
इंटरनेशनल स्कूलों का इतना क्रेज क्यों? देखिए ये EXCLUSIVE Report | NDTV India
Topics mentioned in this article