बगल से बहुत ज्यादा पसीना आता है? एक्सपर्ट ने बताया बस लगा लें ये 1 चीज, नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा

Sweaty Underarms Tips: अंडरआर्मस में पसीना न केवल असहजता के एहसास को बढ़ता है, बल्कि कपड़ों पर पसीने के दाग दिखने में भी बेहद खराब लगते हैं. ऐसे में आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं बगल में पसीने से कैसे निजात पाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं अंडरआर्मस में पसीने से कैसे छुटकारा पाएं.

Sweaty Underarms: गर्मियों के दिनों में पसीना आना आम बात है. हालांकि, कुछ लोगों को पसीने की समस्या ज्यादा होती है. खासकर अंडरआर्मस में पसीने की परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे न केवल असहजता का एहसास परेशान करता है, बल्कि कपड़े पर अंडरआर्मस के पसीने के दाग दिखने में भी बेहद भद्दे लगते हैं. इसके चलते कई बार लोगों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है और वे अपना कॉन्फिडेंस खोने लगते हैं. 

अब, अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान रहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं इस समस्या से छुटकारा कैसे पाया जाए.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट जुश्या सरीन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्किन की डॉक्टर बताती हैं, 'अगर आप बगल से बहुत ज्यादा पसीना आने से परेशान रहते हैं, तो इसके लिए आप एक खास चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं.'

Advertisement

ये 10 साइन बताते हैं अभी रिलेशनशिप के लिए रेडी नहीं हैं आप, Love Coach ने बताया कैसे करें पहचान

Advertisement
क्या है ये खास चीज?

डॉ. सरीन पसीने की समस्या को कम करने के लिए एंटीपर्सपिरेंट (Antiperspirants) यूज करने की सलाह देती हैं. एंटीपर्सपिरेंट अंडरआर्म्स में पसीने की ग्रंथियों को ब्लॉक कर देते हैं, जिससे आपको ज्यादा पसीना नहीं आता है. हालांकि, इसके लिए एक्सपर्ट ऐसे एंटीपर्सपिरेंट खरीदने की सलाह देती हैं, जिसमें पोटाश एलम मौजूद हो. आपको मार्टिक में एंटीपर्सपिरेंट रोलऑन आसानी से मिल जाएंगे. आप इन्हें सीधे स्किन पर लगा सकते हैं.

Advertisement
ये देसी नुस्खा करेगा मदद (Sweaty Underarms Remedy)

वहीं, अगर आप रोलऑन के खर्चे से बचना चाहते हैं, तो फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं. फिटकरी नेचुरल एंटीपर्सपिरेंट की तरह काम कर पसीने को कम करने में मददगार होती है. इसके लिए नहाने के बाद अंडरआर्म्स को अच्छी तरह क्लीन करें. इसके बाद आप स्किन पर सीधे फिटकरी लगा सकते हैं. फिटकरी लगाने से आपको कम पसीना आएगा, साथ ही ये तरीका अंडरआर्म्स से आने वाली बदबू की समस्या को कम करने में भी मददगार हो सकता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
CM Yogi On Illegal E-Rickshaw: UP में अवैध Auto- ई रिक्शा के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू |Sawaal India Ka