साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन 65 की उम्र में इस 12:12 इंटरमिटेंट फास्टिंग से रखते हैं खुद को फिट, पिछले 35 सालों से अपनाते हैं ये रूटीन

How Is Nagarjuna So Fit: नागार्जुन अपनी सेहत को हल्के में नहीं लेते हैं और जो कुछ खाते-पीते हैं उसपर खास ध्यान देते हैं. आप भी जानिए इस उम्र में भी इतने फिट और तंदरुस्त कैसे नजर आते हैं नागार्जुन.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
What Is the diet of Nagarjuna: खुद को इस तरह फिट रखते हैं नागार्जुन

Nagarjuna Fitness: नागार्जुन अक्किनेनी साउथ के सुपरस्टार हैं और अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. नागार्जुन 65 वर्ष के हैं और इस उम्र में भी 40 के नजर आते हैं. नागार्जुन (Nagarjuna) की इस फिटनेस का राज उनकी अच्छी डाइट और लाइफस्टाइल की आदतें हैं. साल 2024 में दिए एक इंटरव्यू में नागार्जुन ने इस बात का जिक्र किया था कि वे कितने बजे डिनर करते हैं, क्या खाते हैं और जिंदगी जीने के किस तरीके को अपनाने से उनका शरीर इतना तंदरुस्त रहता है.

अखरोट किस समय खाना चाहिए? Dr. Saurabh Sethi ने बताया दिमाग की सेहत अच्छी रखने के लिए Walnuts खाने का यह है सही टाइम 

नागार्जुन कैसे रखते हैं खुद को फिट | How Is Nagarjuna So Fit

नागार्जुन स्ट्रिक्ट फिटनेस रूटीन (Fitness Routine) फॉलो करते हैं और पिछले 35 सालों से इस रूटीन से ही खुद को फिट रख रहे हैं. अपने एक इंटरव्यू में नागार्जुन ने बताया था कि वे अपने दिन की शुरुआत एक्सरसाइज से करते हैं. नागार्जुन स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, कार्डियो, स्विमिंग और वॉकिंग वगैरह करते हैं. लगभग 45 मिनट से एक घंटे तक नागार्जुन ट्रेनिंग करते हैं. रोजाना ना सही तो हफ्ते में 5 से 6 दिन इस रूटीन को फॉलो करते हैं. जिन दिनों में वे जिम नहीं जाते उन दिनों में स्विमिंग करना पसंद करते हैं.

Advertisement
ऐसी है नागार्जुन की डाइट

खानपान अच्छा हो तो सेहत अच्छी रहती ही है. नागार्जुन 12:12 इंटरमिटेंट फास्टिंग मेथड (12:12 Intermittent Fasting Method) आजमाते हैं. इसका मतलब है कि नागार्जुन 12 घंटे की इटिंग विंडो में खाते हैं और इसके अलावा 12 घंटे फास्टिंग मोड में होते हैं और कुछ नहीं खाते. वेट लॉस करने में खासतौर से इंटरमिटेंट फास्टिंग के फायदे नजर आते हैं. सुबह की शुरुआत प्रीबायोटिक फूड्स से होती है जिनमें वे किमची और फर्मेंटेड पत्तागोभी वगैरह शामिल करते हैं. इससे पाचन अच्छा रहता है और गट हेल्थ अच्छी होती है.

Advertisement
डिनर होता है ऐसा

नागार्जुन रोजाना रात में 7 बजे तक डिनर कर लेते हैं. इस मील में वे सलाद, चिकन, चावल और मछली शामिल करते हैं. 

Advertisement
यह है फिटनेस मंत्र

नागार्जुन का फिटनेस एक्सट्रीम नहीं है बल्कि बेहद सिंपल है. वे अपने रूटीन को लेकर रेग्यूलर रहते हैं, अपनी हेल्थ को प्रायोरिटाइज करते हैं और लाइफस्टाइल को अच्छा रखते हैं. कहते हैं ना कंसिस्टेंसी इज द की (Consistency is the key), नागार्जुन भी यही मानते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra: CM Rekha Gupta पहुंचीं कांवड़ शिविर! अंदर से देखिए पूरी व्यवस्था... | Ground Report