
सोनम कपूर की शादी की 10 खास तस्वीरें
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोनम कपूर की हुई शादी
शादी की फोटोज़ वायरल
देखें शादी में किसने की शिरकत
आनंद ने भरा सोनम की मांग में सिंदूर और पहनाया मंगलसूत्र, देखें वीडियो
इस शादी में दूल्हा-दुल्हन के अलावा यहां आने वाली बॉलीवुड डीवाज़ के लुक्स को भी लोगों ने काफी पसंद किया. करीना कपूर, जाह्नवी कपूर, कटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस, करिश्मा कपूर जैसी एक्ट्रेसेस खूबसूरत आउटफिट्स में पहुंची. लेकिन रानी मुखर्जी ने अपने लुक से थोड़ा निराश किया. रानी ने डिज़ाइनर सब्यासाची का पर्पल वेलवेट लहंगा चुना, जो कि दिन की शादी के हिसाब से काफी डार्क था. वहीं, करीना कपूर और उनके बेटे तैमूर बेस्ट लुक्स में शामिल हुए.
Sonam weds Anand: 'पद्मावत' और 'बाहुबली' से इंस्पायर्ड है सोनम कपूर का वेडिंग लुक
वहीं, लड़की के पापा अनिल कपूर अपने झकास अंदाज़ में दिखे उन्होंने भी डिज़ाइनर राघवेंद्र राठौर का सफेद कुर्ता पजामा और गले में ग्रीन स्टोन की माला पहनी. सोनम कपूर के भाई अर्जुन कपूर भी इसी डिज़ाइनर के काफी कूल ब्लू कुर्ता पजाना और नेहरू जैकेट में दिखे.
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने की आनंद पीरामल से सगाई, पार्टी में पहुंचे ये बॉलीवुड सितारे, देखें PHOTOS

यहां देखें सोनम कपूर की शादी की टॉप 10 तस्वीरें, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया.
Sonam Di Wedding: ये है बॉलीवुड की मशहूर 'मेहंदीवाली', जो हमेशा रचती थी श्रीदेवी के हाथ
दुल्हन सोनम और उनकी बहन रिया आनंद कारज की रस्म से पहले.

करिश्मा कपूर ने सब्यासाची के लेटेस्ट कलेक्शन का लहंगा पहना.

रानी मुखर्जी भी सब्यासाची के पर्पल वेलवेट लहंगे में दिखीं.


स्वरा भास्कर ने डिज़ाइनर अबू जानी एंड संदीप खोसला का ब्लू लहंगा पहना.

जाह्नवी कपूर अपने फेवरेट डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के नियोन लहंगे में.

करीना कपूर हर बार की तरह मिनिमल अंदाज़ में नज़र आईं. उन्होंने डिज़ाइनर अनीता डोंगरे की पिंक अनारकली पहनी.

जाह्नवी कपूर की ही तरह खुशी भी मनीष मल्होत्रा के नियोन लहंगे में दिखीं.

जैकलीन फर्नांडिस ने डिज़ाइनर अनीता डोंगरे का लहंगा पहना, यही लहंगा सोनम ने इस डिज़ाइनर के लिए शूट के दौरान पहना था.

अंशुला कपूर ने भी सोनम कपूर की शादी के लिए पिंक लहंगा चुना.

सोनम की शादी के संगीत सेरेमनी में कटरीना कैफ मनीष मल्होत्रा के गाउन में दिखीं.

संजय कपूर की बेटी ने भी बहन सोनम की शादी के लिए पिंक लहंगा चुना.

शिल्पा शेट्टी ने सोनम कपूर की संगीत पार्टी के लिए डिज़ाइनर सुकृति एंड आकृति का शरारा चुना.
लड़की के पापा अनिल कपूर अपने झकास अंदाज़ में दिखे उन्होंने सफेद कुर्ता पजामा और गले में ग्रीन स्टोन की माला पहनी.
करीना कपूर, रानी मुखर्जी, करण जौहर और करिश्मा कपूर ये ब्रिगेड सोनम कपूर के आनंद कारज के समय साथ में नज़र आई.
सोनम कपूर के भाई अर्जुन कपूर भी काफी कूल ब्लू कुर्ता पजाना और नेहरू जैकेट में दिखे.
सोनम कपूर की छोटी बहन और उनकी स्टाइलिस्ट डिज़ाइनर अबू जानी एंड संदीप खोसला के लहंगे में दिखीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं