Solar eclipse 2024 Live : साल का पहला पूर्ण सूर्यग्रहण आज, यहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

Solar eclipse live update : आपको बता दें कि यह यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देखेगा लेकिन आप घर बैठे इसको ऑनलाइन यहां देख सकते हैं....

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nasa solar eclipse live telecast :नासा लाइव टेलीकास्ट के दौरान विशेषज्ञों के साथ बातचीत भी साझा करेगा

Total Solar eclipse 2024 Live : साल के पहले और पूर्ण सूर्य ग्रहण को लगने में कुछ घंटे बाकी हैं. जिसे देखने के लिए लोगों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है. आपको बता दें कि यह बीते कई वर्षों की सबसे अनोखी खगोलीय घटना होगी, क्योंकि अब ऐसा सूर्य ग्रहण 2076 में दिखाई देगा. हालांकि,भारत में यह ग्रहण नजर नहीं आएगा, लेकिन आप घर बैठे इसको ऑनलाइन (online streaming of surya grahan 2024) देख सकते हैं. आंखों को नुकसान पहुंचाए बिना नासा ने बताया पूर्ण सूर्य ग्रहण देखने का आसान तरीका

दरअसल, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) साल के पहले पूर्ण सूर्यग्रहण को अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्‍ट्रीम करेगी. जिसे भारतीय समयानुसार, 8 अप्रैल को रात 10.30 बजे से पूर्ण सूर्यग्रहण (total solar eclipse) को ऑनलाइन लाइव देखा जा सकेगा. 

नासा लाइव टेलीकास्ट (Nasa live telecast) के दौरान विशेषज्ञों के साथ बातचीत भी साझा करेगा और ग्रहण पथ के कई साइट्स से ग्रहण के टेलीस्कोप व्यूज भी दिखाएगा.

नासा ने मोबाइल में सूर्य ग्रहण की फोटोग्राफी करने के दिए 5 जबरदस्त टिप्स, इन्हें फॉलो कर खींच सकते हैं खूबसूरत तस्वीरें

कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण -  Where will the solar eclipse be visible

इस सूर्य ग्रहण को कनाडा, मेक्सिको, यूनाइटेड स्टेट्स, अरूबा, बर्मुडा, करेबियन नीदरलैंड्स, कोलंबिया, कोस्टा रिका, क्यूबा, डोमिनिका, ग्रीनलैंड, आयरलैंड, आइसलैंड, जमाइका, नॉर्वे, पनामा, निकारगुआ, रूस, पोर्तो रिको, सैंट मार्टिन, स्पेन, द बहामास, यूनाइटेड किंग्डम और वेनेजुएला समेत संसार के कुछ हिस्सों से देखा जा सकता है. 

Solar Eclipse 2024 | 8 April को लगने वाले सूर्य ग्रहण की भविष्यवाणी हो गई थी सालों पहले

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article