Skinny jeans पहनती हैं तो हो जाइए अलर्ट, जींस पहनने से हो सकती है आपको गंभीर बीमारियां

Health : स्किनी जींस पहनने से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने लगती हैं चलिए जानते हैं स्किनी जींस पहनने से क्या क्या परेशानियां हो सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
skinny jeans ब्लड सर्कुलेशन में बाधा डालता है.

Skinny jeans: आजकल स्किनी जींस (skinny jeans) तो फैशन सिंबल बन चुका है. लड़कियों में आजकल इसको पहनने का खूब चलन है. इसका कारण है वह इसमें पतली नजर आती हैं जिससे उनको एक स्मार्ट लुक मिलता है. लेकिन फैशन के चक्कर में लड़कियां भूल जाती हैं कि वह उनके लिए कितना हानिकारक है. इसके पहनने से स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने लगती हैं जैसे- पेट दर्द, चक्कर, कमर दर्द आदि. चलिए जानते हैं स्किनी जींस (disadvantage of skinny jeans) पहनने से और क्या परेशानियां हो सकती हैं. 

स्किनी फिट जींस पहनने के ये हैं नुकसान | Disadvantage of skinny fit jeans

ब्लड सर्कुलेशन 

स्किनी फिट जींस पहनने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सुचारू रूप से नहीं हो पाता है. इससे शरीर में दर्द, सूजन, गांठ आदि की समस्या होने लगती है.

कमर दर्द 

फिट कपड़े पहनने से कमर में दर्द की समस्या होने लगती है. इससे कमर व रीढ़ की हड्डी पर बुरा प्रभाव  पड़ता है.  टाइट कपड़े पहनने से नसों में गांठ पड़ जाती है. वो नस जो  पैर से लेकर दिल तक जाती है उसमें परेशानी होने लगती है.

Advertisement

फर्टिलिटी 

बहुत फिटेड कपड़े पहनने से यूरिनरी में सूजन आ सकती है. जिससे स्पर्म की मात्रा घटने लगती है और फंगल इंफेक्शन होने के भी चांसेस होते हैं.

Advertisement

पेट दर्द 

स्किनी फिटेड जींस पहनने से आपको पेट दर्द की भी समस्या होने लगती है. फिटेड कपड़े पहनने से पेट पर दबाव पड़ता है जिससे उसमें दर्द होने लगता है.

Advertisement

चक्कर 

टाइट कपड़े पहनने से फेफड़ों को सांस लेने में दिक्कत आती है जिससे चक्कर आने की भी समस्या होती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

फिल्म निकम्मा के ट्रेलर रिलीज के दौरान खूबसूरत अंदाज में दिखी शिल्पा और शर्ली

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: अगर सरकार ने जबरदस्ती की तो...बिल को लेकर क्या बोले SP नेता Ziaur Rahman Barq
Topics mentioned in this article