विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2022

Skin and Hair Care: प्याज और अदरक का रस स्किन और हेयर के लिए है बेहद फायदेमंद, अपने रुटीन में शामिल करेंगे तो निखरने लगेंगे  

Skin and Hair Care: प्याज और अदरक आपकी त्वचा और बाल दोनों के लिए ही बेहद फायदेमंद होता है. यकीन ना हो तो खुद देख लीजिए.

Skin and Hair Care: प्याज और अदरक का रस स्किन और हेयर के लिए है बेहद फायदेमंद, अपने रुटीन में शामिल करेंगे तो निखरने लगेंगे  
Ginger and Onion बालों और त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है.

Skin and Hair Care: प्याज और अदरक हमारी रसोई में लगभग हमेशा ही होते हैं. एक के बिना चाय अधूरी है तो दूसरे के बिना खाना. ये दोनों ही चीजें जिस डिश में डाली जाती हैं उसका स्वाद कई गुणा बढ़ जाता है. लेकिन, आपको सुनकर अचंभा होगा कि अदरक और प्याज का रस अनगिनत गुणों से भरपूर है. इसे पीने पर या मास्क के रूप में इस्तेमाल करने पर आप अपनी त्वचा और बालों पर विभिन्न सकारात्मक लाभ देख पाएंगे. 

बालों के लिए प्याज और अदरक का रस | Onion and Ginger Juice for Hair

1. प्याज का रस एंटीऑक्सीडेंट एंजाइम के लेवल को बूस्ट कर बालों को बढ़ने में मदद करता है. 
2. प्याज में सल्फेट की अच्छी मात्रा होती है जिसके चलते ये रोमछिद्रों को पोषण देता है. 
3.. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज से ये डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलाता है. 
4. अदरक के रस में मैग्नीशियम, पौटेशियम, फॉस्फोरस और विटामिन (Vitamin) की अच्छी मात्रा होती है जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बाल झड़ना भी कम हो जाते हैं. 
5. अदरक में जिंजरोल होता है जो शरीर के ब्लड फ्लो को नियमित करता है. इससे सिर की जड़ों तक भी रक्त का संचार बेहतर होता है और बालों को भरपूर पोषण मिलता है. 

त्वचा के लिए प्याज और अदरक का रस | Onion and Ginger for Skin

1. प्याज विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स ( Antioxidants) से भरपूर होता है. इसे पीने से ये आपकी त्वचा को सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाए रखता है. 
2. प्याच शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकाल देता है जिसका असर चेहरे पर भी दिखता है. 
3. प्याज में मौजूद विटामिन सी त्वचा को पोषण देता है जिससे उसपर ग्लो दिखने लगता है. 
4.  अदरक को स्किन पर लगाने से ये नैचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है. इसे दही के साथ 15 मिनट लगाए रखने से आपकी त्वचा चमक उठेगी. 
5. अदरक में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुम होते हैं जिससे ये चेहरे पर दाग-धब्बे या पिंपल नहीं होने देता.
 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com