अगर आप भी बासी मुंह पीते हैं चाय तो जान लीजिए यह नुकसान, Chai से पहले पानी पीना इस कारण से है जरूरी

Drinking Tea: सुबह उठकर सबसे पहले आप चाय पीते हैं या पानी? आपकी छोटी सी आदत सेहत पर डाल सकती है बड़ा प्रभाव. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Drinking Chai Before Water: जानिए सुबह बासी मुंह चाय पीना अच्छा है या पानी.  

Healthy Tips: ऐसे अनेक लोग हैं जिनकी सुबह की शुरूआत चाय के बिना नहीं होती है. चाय पीने पर ही उन्हें लगता है कि शरीर में चुस्ती आई है और काम हो सकता है. लेकिन, खाली पेट और बासी मुंह चाय (Tea) पी लेने पर सेहत को कई नुकसान भी हो सकते हैं. वहीं, इससे उलट बासी मुंह पानी पीना शरीर के लिए फायदेमंद साबित होता है. असल में चाय (Chai) की पीएच वैल्यू 6 होती है जोकि खाली पेट पीने पर आंतों में परत बनाती है और जब चाय पीने से पहले पानी पिया जाता है तो पानी चाय के एसिडिक इफेक्ट को कम कर देता है. जानिए चाय को बासी मुंह सबसे पहले किन-किन कारणों से नहीं पीना चाहिए और सुबह सबसे पहले पानी पीने के क्या-क्या फायदे होते हैं. 

खाली पेट धनिया का पानी पीकर देखा है कभी, शरीर को एक नहीं बल्कि मिलते हैं कई फायदे, यूरिक एसिड भी होता है कम

खाली पेट चाय पीने के नुकसान | Side Effects Of Drinking Tea Empty Stomach 

सुबह बासी मुंह चाय पी लेने का मतलब है खाली पेट (Empty Stomach) चाय पीना. खाली पेट चाय पीने पर एसिडिटी की दिक्कत हो सकती है. इससे पेट में एसिड बढ़ता है और तबीयत खराब होने लगती है. दातों के लिए भी चाय अच्छी साबित नहीं होती. बिना किसी और चीज के चाय पीने पर यह दांतों की बाहरी परत को क्षति पहुंचा सकता है और इससे दांतों में सड़न की संभावना बढ़ जाती है. 
खाली पेट घर से सिर्फ चाय पीकर निकला जाए तो डिहाइड्रेशन हो सकती है. इससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है. पेट से जुड़ी अन्य कई दिक्कतों का कारण भी खाली पेट चाय का सेवन हो सकता है. 

Advertisement

वजन कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 लो कैलोरी फूड्स, लंबे समय और नहीं लगेगी भूख पर कम होगा मोटापा

Advertisement
चाय से पहले कब पिएं पानी 

सुबह चाय के सेवन से पहले पानी (Water) पी लेना शरीर के लिए कई तरह से अच्छा है. चाय पीने से तकरीबन 10 से 15 मिनट पहले पानी पी लेना अच्छा होता है. इससे चाय के एसिडिक इफेक्ट शरीर पर कम पड़ते हैं. इसके अलावा, पानी चाय पीने के तुरंत बाद कभी नहीं पीना चाहिए. ऐसा करने पर स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. वहीं, चाय के साथ भी कभी पानी का सेवन नहीं किया जाना चाहिए. चाय के साथ या बाद में पानी पीने पर पेट खराब हो सकता है, दांतों में सड़न और सेंसिटिविटी हो सकती है और सर्दी-जुकाम लग जाता है.

Advertisement

Photo Credit: Pixabay

चाय पीने से आधे घंटे बाद पानी पिया जा सकता है या फिर किसी ठंडी चीज का सेवन कर सकते हैं. वहीं, एक दिन में एक से 2 कप ही चाय पीनी चाहिए, उससे ज्यादा नहीं. हां, हर्बल टी पी जा सकती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

शिल्पा शेट्टी और रकुल प्रीत सिंह ने अपने अवॉर्ड्स के साथ दिया पोज

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article