Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला की मौत ने हर किसी को झकझोरकर रख दिया है. उनकी मौत के बाद उनके घर से बड़ी मात्रा में ग्लूटाथियोन के इंजेक्शन मिले. ग्लूटाथियोन एक नेचुरल एंटीऑक्सिडेंट है, जो हमारे शरीर की हर सेल में पाया जाता है. यह शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाता है और सेल्स को डैमेज होने से रोकता है. हालांकि, हमारे देश में ग्लूटाथियोन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल एंटी-एजिंग और स्किन लाइटनिंग के लिए किया जाता है. शेफाली भी एंटी-एजिंग इफेक्ट के लिए ही ग्लूटाथियोन ले रही थीं. ऐसे में उनकी मौत के बाद ग्लूटाथियोन को लेकर सवाल बढ़ गए हैं. सवाल ये है कि क्या वाकई ग्लूटाथियोन जानलेवा हो सकता है? आइए जानते हैं इसे लेकर एक्सपर्ट क्या कहते हैं.
कान छिदवाने के बाद पक जाएं तो क्या करें? डॉक्टर ने बताया कौनसी चीज लगाने से जल्दी भर जाएगा घाव
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मामले को लेकर फेमस डर्माटॉलॉजिस्ट अंकुर सरीन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्किन एक्सपर्ट बताते हैं, 'अगर कोई इंसान सुबह से लेकर शाम तक फास्ट कर रहा है यानी उसका व्रत है, तो उसका ब्लड प्रेशर कम हो जाएगा और उसके इलेक्ट्रोलाइट्स जैसे पोटेशियम मैग्नीशियम, कैल्शियम, सोडियम भी कम हो जाएंगे. इसके चलते व्यक्ति के हार्ट पर प्रेशर पड़ेगा.'
डॉक्टर आगे बताते हैं, 'ग्लूटाथियोन और विटामिन सी आमतौर पर बहुत सेफ होते हैं लेकिन अगर आप इन्हें व्रत के समय लेते हैं, तो ऐसे में पहले से ही लो प्रेशर और कम हो सकता है. ये दोनों मिलकर आपके हार्ट पर बहुत अधिक प्रेशर बढ़ा सकते हैं, जिससे कार्डियक अरेस्ट या हार्ट अटैक की स्थिति आम हो जाएगी. यानी ग्लूटाथियोन लेने से पहले आपको पूरी तरह फिट होना बेहद जरूरी है. डॉक्टर सरीन बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी कंडीशन में ग्लूटाथियोन नहीं लेने की सलाह देते हैं.'
गौरतलब है कि शेफाली जरीवाला को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके चलते महज 42 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वहीं, अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, शेफाली ने खाली पेट एंटी-एजिंग दवाएं लीं, इससे उनका बीपी कम हो गया और कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.