नवरात्रि पर कन्यापूजन की थाली में जरूर शामिल करें ये विशेष चीजें, जानिए किस भोग से होंगी माता प्रसन्न

Kanya Pujan 2024: कन्यापूजन से नवरात्रि व्रत को पूर्ण माना जाता है. कन्यापूजन में भोग के लिए माता की प्रिय चीजें तैयार की जाती हैं. माना जाता है कि इससे देवी मां प्रसन्न हो जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जानिए कन्यापूजन में किन चीजों को परोसना शुभ होता है.

Navratri 2024: नौ दिन तक चलने वाले नवरात्रि में अष्टमी और नवमी का बहुत ज्यादा महत्व है. नवमी और अष्टमी (Ashtami) के दिन माता स्वरूप कन्याओं के पूजन (Kanya Pujan) की परंपरा है. इस दिन कन्यापूजन किया जाता है और कन्याओं को खास चीजों का भोग लगाया जाता है. कन्यापूजन से नवरात्रि व्रत को पूर्ण माना जाता है. कन्यापूजन के लिए तरह-तरह के पकवान तैयार किए जाते हैं. इसमें माता की प्रिय चीजों को शामिल किया जाता है. इससे माता प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा से घर में सुख-शांति का वास होता है. आइए जानते हैं कन्यापूजन के दिन कन्याओं के भोग में किन चीजों को करना चाहिए शामिल.

Ashtami Wishes: नवरात्रि की अष्टमी पर आप भी सभी को भेज सकते हैं ये शुभकामना संदेश, मिलेगी मां दुर्गा की कृपा 

कन्यापूजन की सामग्री | Kanya Pujan Samagri

खीर

नवरात्रि के कन्यापूजन के लिए खीर बनाना अत्यंत शुभ होता है. खीर चावल, दूध और मेवों से तैयार करनी चाहिए. मान्यता है कि माता को मीठी खीर अत्यंत प्रिय है और वे इसके भोग से बेहद प्रसन्न होती हैं. 

Advertisement
हलवा और पूरी

माता रानी को भोग के रूप में हलवा और पूरी जरूर चढ़ाया जाता है. नवरात्रि में कन्यापूजन के लिए हलवा पूरी बनाना बहुत शुभ होता है. हलवा पूरी का भोग पाकर माता प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाती हैं.

Advertisement
काले चने

नवरात्रि पर काले चने का प्रसाद जरूर बनाया जाता है. अपने घर कन्यापूजन के लिए तैयार किए जाने वाले व्यंजनों में काले चने को जरूर शामिल करें. हालांकि, काले चने में ज्यादा तेल मसालों का उपयोग करने से बचना चाहिए.

Advertisement
फल और मिठाई

हिंदू धर्म में फल और मिठाई के बिना भोग पूर्ण नहीं होता है. नवरात्रि में कन्या पूजन के व्यंजनों में फल और मिठाई भी शामिल करने चाहिए. मिठाई में विशेष रूप से दूध से तैयार होने वाली बर्फी, कलाकंद या पेड़े लिए जा सकते हैं. लड्डू या बताशे भी भोग में शामिल किए जा सकते हैं. इसके अलावा मौसम के अनुसार फल जैसे सेब या केले को भोग में शामिल करना चाहिए. 

Advertisement
इन बातों का रखें ध्यान

नवरात्रि में कन्यापूजन के लिए तैयार किए जाने वाले व्यंजनों को पूरी तरह से सात्विक होना चाहिए. इन्हें बगैर प्याज लहसुन के बनाना चाहिए और ज्यादा तेल मसाले के उपयोग से बचना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Meta छंटनी, Oppo Reno 13 Series | Realme P3 Pro | Samsung Galaxy S-Series Leak | Gadgets 360 With TG
Topics mentioned in this article