Hair dandruff remedy : अगर आपके बाल रूसियों से भरे हुए हैं और झड़, टूट रहे हैं तो फिर आपको यहां बताए जा रहे नुस्खे को अपना लेना चाहिए. हम यहां शैंपू में चीनी लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं. आपको सुनकर यह अजीब लग रहा होगा. आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले हम आपको यहां पर बता देते हैं कैसे चीनी आपके बालों के लिए हेल्दी है. असल में चीनी में कंडीशनिंग (CONDITIONING) गुण होता है जो ना सिर्फ आपके स्कैल्प में जमी गंदगी साफ करता है बल्कि चेहरे के डेड सेल्स हटाकर स्किन को चमकदार बनाते हैं. कुछ लोग चेहरे की देखभाल में भी इसका इस्तेमाल करते हैं.
चीनी कैसे लगाएं बालों में
आपको बता दें कि चीनी को शैंपू में मिलाकर हफ्ते में दो दिन लगा लेती हैं तो इससे आपके बालों में जमी गंदगी एकबार में ही साफ हो जाएगी.
मेरी बेटी के बाल की ग्रोथ है बहुत धीमी क्या करुं ? अपनाइए ये तरीका हेयर ग्रोथ हो जाएगी फास्ट
अन्य नुस्खा
कुछ प्याज के छिलके ले लीजिए. इस कड़ाही में तब तक भूनें जब तक वो काले ना हो जाएं. फिर उन्हें कड़ाही से निकालकर मिक्सी जार में पीस लीजिए. इसके बाद इसे एक छोटी बाउल में पलट दीजिए. फिर इसमें एक चम्मच एलोवेरा जैल और नारियल तेल डालकर मिश्रण अच्छे से बना लीजिए. इसके बाद हेयर डाई ब्रश से पूरे बालों में इसे लगा लीजिए. अब आप इस डाई को लगभग 1 घंटे तक लगाकर रखें फिर हेयरवॉश ले लीजिए. यह नुस्खा आप हफ्ते में 15 दिन पर अपना लेते हैं तो आपके सफेद बाल धीरे-धीरे गायब होने लग जाएंगे.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर, लव और द जेरार्ड बटलर फैक्टर