Shalini Passi अपने बालों को नहीं करतीं कलर बल्कि आजमाती हैं यह घरेलू नुस्खा, आप भी कर सकते हैं ट्राई 

Shalini Passi Hair Care: बालों को प्राकृतिक रूप से काला और घना बनाए रखने के लिए शालिनी पासी घर की ही कुछ चीजों का इस्तेमाल करती हैं. इन चीजों के इस्तेमाल से शालिनी के बाल बेहद खूबसूरत नजर आते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shalini Passi के बाल घर की इन चीजों से दिखते हैं खूबसूरत. 

Hair Care: फेब्यूलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में नजर आने के बाद से शालिनी पासी (Shalini Passi) सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं. लोग ना सिर्फ शालिनी के ग्रेसफुल अंदाज को पसंद कर रहे हैं बल्कि शालिनी की शालीनता और उनकी हाजिरजवाबी भी लोगों का दिल जीत रही है. वहीं, अपने हालिया इंटरव्यूज में शालिनी अपनी ग्लोइंग स्किन और खूबसूरत बालों के बारे में भी अक्सर बात करती नजर आती हैं. शालिनी की ज्यादातर कोशिश यही रहती है कि वे स्किन केयर और हेयर केयर में नेचुरल चीजों का ज्यादा इस्तेमाल करें और केमिकल वाली चीजों से बचकर रहें. शालिनी ने हाल ही में इस बात का भी जिक्र किया कि किस तरह बिना किसी केमिकल ट्रीटमेंट के शालिनी अपने बालों को काला (Black Hair) बनाए रखती हैं. आप भी शालिनी के बताए नुस्खों को आजमाकर देख सकते हैं. 

वायरल हुआ होंठों को हरी मिर्च से प्लंप बनाने का नुस्खा, स्किन डॉक्टर ने बताया यह हैक आजमाना चाहिए या नहीं

शालिनी पासी के हेयर केयर सीक्रेट्स | Shalini Passi Hair Care Secrets 

शालिनी पासी का कहना है कि वे अपने बालों को कलर नहीं करती हैं बल्कि उनके बाल प्राकृतिक रूप से काले हैं. शालिनी का कहना है कि उनके सिर्फ 2 बाल सफेद हैं जिनमें से एक बाल कोरोना महामारी के दौरान सफेद हुआ था और दूसरा बाल बेटे के एडमिशन की टेंशन में सफेदी की चपेट में आया था. 

Advertisement

अपने बालों पर शालिनी रीठा और आंवला (Amla) का इस्तेमाल करती हैं. आंवला और रीठा को 24 घंटे भिगोकर रखने के बाद इसे पीसकर सिर धोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. रीठा और आंवला नेचुरल शैंपू (Natural) की तरह असर दिखाता है. इसके इस्तेमाल से बालों को प्राकृतिक गुण मिलते हैं और बाल काले बने रहते हैं. 

Advertisement

इसके अलावा, बालों पर चमक बनाए रखने के लिए शालिनी पासी नारियल के तेल का इस्तेमाल करती हैं. जब शालिनी बाहर निकलती हैं तो कई बार लोग उनके बालों की तारीफ करते हुए कहते हैं कि उन्होंने बालों पर जैल लगाया है जिसके जवाब में शालिनी बताती हैं कि यह जैल नहीं है बल्कि तेल है. 

Advertisement

शालिनी का कहना है कि बालों की देखरेख के लिए वे सिलिकोन वाले प्रोडक्ट्स से दूर रहती हैं. शालिनी बालों पर केमिकल वाले शैंपू का इस्तेमाल नहीं करती हैं और हीटिंग टूल्स के इस्तेमाल से भी परहेज करती हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War पर Donald Trump का बड़ा बयान, कहा- क़त्लेआम रोकने के लिए पुतिन से की अपील