पहलवान संग्राम सिंह ने बताया बॉडीबिल्डर्स को कभी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, दी सेहत बनाने की यह सलाह

Sangram Singh की दी सलाह आपके भी आ सकती है काम. अगर आप बॉडीबिल्डर हैं और बॉडीबिल्डिंग करते हैं या फिर जिम जाकर बॉडी बनाने की जद्दोजहद में लगे हैं तो संग्राम की बात आपको जरूर सुननी चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संग्राम सिंह की सलाह से बड़ी गलतियां करने से बच सकते हैं आप. 

Fitness: फिट रहना ट्रेंड ही नहीं है बल्कि जरूरत भी है. अगर व्यक्ति अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं देता है तो मोटापे की संभावना बढ़ने लगती है, साथ ही कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होने का भी खतरा रहता है. ऐसे में फिटनेस को बनाए रखने के लिए लोग जिम जॉइन करते हैं. छोटी उम्र से ही ज्यादातार लड़कों का झुकाव जिम की तरफ होता है. डाइटिंग या योगा करने के बजाय लड़के जिम (Gym) जाना ज्यादा बेहतर समझते हैं. लेकिन, जिम जाकर बॉडीबिल्डिंग से जुड़ी कुछ गलतियां सेहत पर भारी पड़ सकती हैं. इसी बारे में बता रहे हैं पहलवान संग्राम सिंह. संग्राम (Sangram Singh) ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है और सभी बॉडीबिल्डर्स को चेताया है. आइए जानते हैं क्या सलाह दे रहे हैं संग्राम सिंह. 

डॉक्टर ने बताया बच्चे पर कभी नहीं उठाना चाहिए हाथ, माता-पिता से इस तरह दूरी बनाने लगते हैं बच्चे 

संग्राम सिंह की बॉडीबिल्डर्स को सलाह | Sangram Singh's Advice For Bodybuilders 

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए संग्राम सिंह ने कहा कि वे आजकल ऐसी बहुत सी खबरें सुन रहे हैं जिनमें कम उम्र में ही बॉडीबिल्डिंग करने वाले लोगों की मृत्यु होने लगी है. संग्राम का कहना है कि वे पिछले 30 सालों से कुश्ती कर रहे हैं. वे हर तरह की कुश्ती कर चुके हैं. वे सलाह देते हैं कि बॉडीबिल्डर्स (Bodybuilders) को प्रीवर्कआउट, पोस्टवर्कआउट और स्टेरॉइड जैसी चीजों से दूर रहना चाहिए.

संग्राम कहते हैं कि ये चीजें सही हैं या नहीं पता नहीं लेकिन किसी भी कंपनी की कोई भी पैकेट वाली चीज को खाली पेट खाना-पीना नहीं चाहिए. इन चीजों से आप सिक्स पैक एब्स तो पा लेंगे लेकिन आपकी सेहत खराब हो जाएगी. 

Advertisement
Advertisement

खाली पेट कुछ खाना है तो फल खा सकते हैं. सर्दियों में प्रीवर्कआउट के तौर पर सर्दियों में हल्के गर्म पानी में शहद डालकर पिया जा सकता है. वहीं, गर्मियों में ठंडा नींबू-पानी पी सकते हैं. पानी में नींबू का रस, थोड़ा नमक और चीनी डालकर पीना फायदेमंद होता है. पैकेट वाली चीजों के सेवन से शायद आपके सिक्स पैक्स बन जाएं लेकिन सेहत से साथ छूट जाएगा. 

Advertisement

युवाओं को संग्राम की सलाह है कि बहुत ज्यादा खाना सेहत के लिए सही नहीं है बल्कि भूख के हिसाब से या भूख से थोड़ा कम खाना सेहत के लिए अच्छा साबित होता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद
Topics mentioned in this article