Ranveer Singh और  Deepika Padukone की सब्यसाची फ्लोरल आउटफिट है जबरदस्त, आप भी करें ट्राई

Sabyasachi outfits : हाल ही में रणवीर और दीपिका अलग-अलग फिल्म फेस्टिवल में जाने माने फैशन डिजाइनर सब्यसाची की फ्लोरल आउटफिट में नजर आए. दोनों में किसका स्टाइल बेस्ट था जानिए इस आर्टिकल में.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
रनवीर और दीपिका पादुकोण हाल ही में Sabyasachi के फ्लोरल आउटफिट में नजर आए.

Ranveer Singh and Deepika Padukone Film festival outfit : जब भी सबसे फैशनेबल और स्टाइलिश बॉलीवुड जोड़ी की बात होती है तो उसमें दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का नाम सबसे आगे होता है. इन दोनों बॉलीवुड सितारों  के आउटफिट कोई इवेंट हो, पार्टी हो या फिर वेडिंग फंक्शन लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेता है. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ जब दोनों ने अलग-अलग फिल्म फेस्टिवल में जाने माने फैशन डिजाइनर सब्यसाची (Designer Sabyasachi) की फ्लोरल आउटफिट में नजर आए. लेकिन सवाल ये है कि आखिर दोनों में बेहतर कौन था. तो चलिए जानते हैं उनके आउटफिट की डिटेलिंग के बारे में फिर आपको खुद पता लग जाएगा किसका स्टाइल ज्यादा अच्छा है.

दीपिका और रणवीर सिंह में किसका स्टाइल है बेहतर ?

रणवीर सिंह माराकेच फिल्म फेस्टिवल (Marrakech Film Festival 2022) में पेस्टल पीच पैंट के साथ फ्यूशिया रंग की फुल-स्लीव शर्ट में बेहद स्टाइलिश लग रहे थे. सब्यसाची के ट्रेंडी सनग्लासेस और मल्टीकलर स्नीकर्स और टैन वेस्ट बेल्ट ने पूरे लुक में चार चांद लगा रहे थे.

Advertisement

Advertisement

वहीं, दीपिका पादुकोण ने इस साल की शुरुआत में कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes film festival-2022) में भाग लेने के दौरान सब्यसाची के फ्लोरल प्रिंट वाली आउटफिट पहनी थी. उकी डेलिकेट फ्लोरल प्रिंट के साथ शानदार पेस्टल शर्ट और चौड़ी टांगों वाली ब्रीज़ी हरी पतलून का पेयर जबरदस्त लग रहा था. इसके साथ टैन वेस्ट बेल्ट ने पूरे आउटफिट को और आकर्षक बना दिया था. एक्सेसरीज में दीपिका ने स्टड हील्स और स्टड इयररिंग्स के साथ स्टेटमेंट नेकलेस और टाई-नॉट हेयर बैंड पहना था. उनके मेकअप की बात करें तो दीपिका ने विंग्ड आईलाइनर और कोरल लिप टिंट के साथ अपने मेकअप को लाइट रखा था.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Army ने बताया- पाकिस्तान के 35-40 जवान मारे गए | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article