Rubina और  Mouni Roy ने पहनी एक जैसी ड्रेस, किसका लुक आपको आया सबसे ज्यादा पसंद

Celebs look : हाल ही में एक फोटो वायरल हुई है जिसमें मौनी और रूबीना ने एक जैसी ड्रेस पहनी है. जिसपर फैंस के खूब कमेंट आ रहे हैं. ऐसे में हम दोनों के लुक की चर्चा करने जा रहे हैं जिससे आपको पता लग जाएगा कौन ज्यादा खूबसूरत और अट्रैक्टिव लग रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रूबीना दिलैक और मौनी रॉय ने पहनी एक जैसी ड्रेस, लग रही थीं बेहद खूबसूरत.

Tv actress look viral : रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और मौनी रॉय (Mouni Roy) दोनों ही टीवी का जाना माना नाम हैं. दोनों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है सोशल मीडिया पर. खूबसूरती हो या स्टाइलिश लुक रुबीना दिलैक और मौनी रॉय एक दूसरे को जबरदस्त कॉम्पीटिशन देती हैं. हाल ही में एक फोटो वायरल हुई है जिसमें दोनों ने एक जैसी ड्रेस पहनी है. जिसपर फैंस के खूब कमेंट आ रहे हैं. ऐसे में हम दोनों के लुक की चर्चा करने जा रहे हैं जिससे आपको पता लग जाएगा कौन ज्यादा खूबसूरत और अट्रैक्टिव लग रहा है.

मौनी रॉय

सबसे पहले बात करते हैं मौनी रॉय के लुक की जिसमें उन्होंने इस मिडी स्ट्रैपी ड्रेस को स्नीकर के साथ कैरी किया है. इसके साथ उन्होंने मेकअप बहुत लाइट रखा हुआ है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है. पूरे लुक को कंप्लीट करने के लिए आंखों पर काला चश्मा कैरी किया है. मौनी बेहद ही स्टाइलिश और कूल नजर आ रही थीं इस ड्रेस में.

Advertisement

रुबीना दिलैक

Advertisement

अब बात करते हैं रुबीना दिलैक की. रूबीना ने बिग बॉस में अपने बुलंद अंदाज से लोगों के दिल पर राज किया और विनर भी बनीं. रूबीना ने इस ड्रेस के साथ पोनी टेल बनाई हुई थी और फ्लैट फुटवियर कैरी किया हुआ था. रुबीना ने भी लुक को कंप्लीट करने के लिए आंखों पर चश्मा लगाया हुआ था काले रंग का. 

Advertisement

इन दोनों के लुक को देखकर ये कह पाना मुश्किल होगा की कौन ज्यादा अच्छा लग रहा था क्योंकि दोनों ने इस ड्रेस को बहुत ही सोबर तरीके से कैरी किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: हमारे मतभेद मामूली हैं... तो Raj Thackeray और Uddhav Thackeray में हो गई सुलह?