IAS एक्सपर्ट विकास दिव्यकीर्ति सर से जानिए बच्चों के पढ़ने का सही समय, दिन में पढ़ें या रात में

अक्सर ही बच्चे इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें किस समय पढ़ना चाहिए. ऐसे में विकास दिव्यकीर्ति से जानिए किस समय पढ़ना सबसे सही रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विकास दिव्यकीर्ति ने बताया पढ़ने का सही समय. 

Vikas Divyakirti Tips: आईएएस कोच विकास दिव्यकीर्ति के वीडियोज अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. यूपीएससी की तैयारी कर रहे बच्चों के साथ-साथ विकास सर छोटे बच्चों को भी पढ़ाई को लेकर सलाह देते हैं और कई बार माता-पिता को भी सुझाव देते नजर आ जाते हैं कि उन्हें बच्चों को पढ़ाई को लेकर जोर-जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए या उन्हें किस तरह पढ़ने में मदद की जा सकती है. अपने ऐसे ही एक वायरल वीडियो में विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) यह बता रहे हैं कि बच्चों के लिए पढ़ने का सही समय क्या है और उन्हें सुबह या शाम किस समय पढ़ने बैठना चाहिए.

आप भी गुस्से में बच्चे पर कभी भी उठा देती हैं हाथ तो कर रही हैं बड़ी गलती, साइकाइट्रिस्ट ने बताया बच्चे पर क्या पड़ता है प्रभाव 

विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि आपको अपने स्वभाव को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, अगर आपको रात के समय पढ़ना अच्छा लगता है तो किसी के बहकावे या बातों में आए बिना आपको रात में ही पढ़ाई (Study) करनी चाहिए. बहुत से लोग कहते हैं कि सुबह जल्दी उठकर ऊर्जा बनी रहती है और ज्ञान बढ़ता है, यह सब बेकार की बातें हैं. आपको अपने नेचर के हिसाब से पढ़ना चाहिए. आप चाहे तो रातभर पढ़िए, कोई तनाव की बात नहीं है. 

Advertisement

रिसर्च के अनुसार रोज की एक आदत बढ़ा देती है दिमागी शक्ति, ब्रेन पावर बूस्ट करने के लिए आप भी कर सकते हैं यह काम

Advertisement

सुबह उठकर पढ़ने को लेकर विकास सर कहते हैं कि अगर आप मुर्गा प्रकृति के हैं और आपको सुबह उठकर पढ़ना अच्छा लगता है तो आप सुबह उठकर पढ़िए. रात में पढ़ने वाले बच्चों को बस एक ही दिक्कत आती है कि अगर अगले दिन एग्जाम है तो वे सुबह समय से उठ नहीं पाते, उन्हें यह तनाव रहता है कि आखिर सोएं कैसे. उन्हें आदत है 4 बजे सोने की और 12 बजे लेटने के बाद भी नींद नहीं आती. इसका समाधान बताते हुए विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि आपको 10-12 दिन पहले से अपने शेड्यूल को थोड़ा चेंज करना चाहिए.

Advertisement

जायजतौर पर विकास दिव्यकीर्ति की कही ये बातें बड़े बच्चों के लिए हैं जो कॉलेज या उसके आगे की पढ़ाई करते हैं. छोटे बच्चों के लिए उनका कहना है कि स्कूल से आने के बाद शाम के समय बच्चों को पढ़ने बिठाया जा सकता है. बच्चे रातभर नहीं जाग सकते इसीलिए सुबह, दोपहर या शाम के समय पढ़ सकते हैं. 

Advertisement
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बागियों ने बढ़ाई टेंशन! किसने कितने बागी मनाए? | Election 2024
Topics mentioned in this article